WTC Final 2023: इस हिसाब से भारत का टेस्ट चैंपियनशिप जीतना तय, देखें आंकड़े

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान (Oval Stadium) पर 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) खेला जा रहा है। आज मैच चौथा दिन (Day Four) है, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारी बढ़त बना रखी है। हालांकि, हमारे पास कुछ ऐसे आंकड़े हैं, जो बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी (Trophy) भारत के ही हाथ में आएगी। आइए बताते हैं आपको इन आंकड़ों के बारे में।
1983 वनडे वर्ल्डकप
भारत ने कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में 1983 में वनडे वर्ल्डकप (Oneday Worldcup) की पहली ट्रॉफी जीती थी। इस मैच में कपिल देव एंड टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज (Westindies) को हराकर भारत को पहली आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) दिलाई थी। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया था। फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) को मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) चुना गया था। अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) भारत ने इंग्लैंड की सरजमी पर जून (June) महीने में जीती थी।
2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की करिश्माई कप्तानी में अपना आखिरी आईसीसी टाइटल 2013 में इंग्लैंड में जीता था। 2013 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। फाइनल में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। भारतीय टीम ने यह ट्रॉफी भी जून के महीने में ही जीती थी। हालांकि, इसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।
Also Read: WTC Final Day 4 Live यहां देखें स्कोरकार्ड्स अपडेट्स
2023 का WTC फाइनल भी जून में
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वह भी जून महीने में ही खेला जा रहा है। आंकड़ों के नजरिये से देखें, तो इंग्लैंड में जून का महीना भारतीय क्रिकेट के लिए काफी भाग्यशाली रहा है। ऐसे में अगर इस बार भारत का भाग्य साथ देता है, तो भारतीय क्रिकेट टीम ट्रॉफी पर जरूर कब्जा जमा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS