आईपीएल के दौरान WTC की तैयारी, ऐसे ही ग्रेट कैप्टन नहीं हैं रोहित शर्मा

आईपीएल के दौरान WTC की तैयारी, ऐसे ही ग्रेट कैप्टन नहीं हैं रोहित शर्मा
X
WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) खेला जाएगा। WTC की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे थे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने कहा है कि ...

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम लंदन (London) के ओवल (Oval) मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत ने WTC के फाइनल (Final) में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बनाई है। 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत इस बार ट्रॉफी (Trophy) के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता है।

कप्तान रोहित शर्मा की तैयारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कई दिनों से कठिन तैयारी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के अनुसार, मुंबई के गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने कहा है कि रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट के दौरान भी प्रत्येक दूसरे दिन WTC फाइनल की तैयारियों के लिए रेड बाल (Red Ball) से नेट पर प्रैक्टिस किया करते थे।

गावस्कर ने जताई थी चिंता

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल के सीधे बाद WTC फाइनल खेलने जा रहे खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई थी। गावस्कर का कहना है कि टी20 क्रिकेट में खिलाड़ी बैट स्पीड को काफी तेज रखते हैं। ऐसे में सीधे टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलने पर उन्हें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा। अब रोहित के रेड बाल प्रैक्टिस को सुनकर सुनील गावस्कर ने जरूर कुछ राहत की सांस ली होगी।

WTC के लिए भारतीय टेस्ट टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

रिजर्व खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

Tags

Next Story