WTC Final 2023: फाइनल मैच के पांचवें दिन बारिश का खतरा, भारत के लिए संकट

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में चार दिन का मैच खेला जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी दूसरी पारी (Second Inning) 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत (India) को 444 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी भी 280 रनों की जरूरत है। क्रीज पर इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) 44 और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि, बारिश पांचवें दिन फाइनल मैच का मजा खराब कर सकती है। ऐसे में WTC 2021 के फाइनल की तरह भारत पर एक बार फिर बारिश की वजह से संकट आ सकता है।
WTC फाइनल मैच में भारी बारिश की संभावना
लंदन (London) के ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) में मैच के पांचवें दिन बारिश होने की संभावना है। मैच के पांचवें दिन 11 जून को दोपहर के समय बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। लंदन के मौसम विभाग का कहना है कि सुबह के बादल धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं और फिर धूप भी खिली है। इसके बाद से गर्मी और उमस लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजह से दोपहर तक बारिश (Rain) की भारी संभावना है। हालांकि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मैच की फाइनल 2023 के लिए भी रिजर्व डे (Reserve Day) रखा गया है। ऐसे में बारिश होने पर मैच को रिजर्व डे के दिन 12 जून को खेला जाएगा। रिजर्व डे की वजह से मैच का परिणाम आने की संभावना बहुत अधिक है। देखने वाली बात यह है कि बारिश के बाद मैच भारत की ओर जाता है या ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में WTC ट्रॉफी (Trophy) पर कब्जा करता है।
Also Read: इन आंकड़ों की माने, तो WTC फाइनल जीत सकता है भारत
फाइनल में बारिश, भारत के लिए संकट
फाइनल मैच में बारिश भारत के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि, पिछले कुछ वर्षों जब भी ICC के फाइनल मैच में बारिश आई है। भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 2019 के वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल (Semifinal) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बारिश की वजह से पिच खराब होने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 2021 WTC फाइनल में भी बारिश आने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में WTC की ट्रॉफी भारत के हाथ से निकल गई थी।
2013 में आखिरी बार फाइनल जीता था भारत
2013 के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस मैच में भी बारिश आई थी, लेकिन उस समय करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी कर रहे थे। इसके बाद भारत ने कोई भी आईसीसी (ICC) फाइनल नहीं जीता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS