WTC Final 2023: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शेयर किया FA कप फाइनल का वीडियो, देखें यहां...

WTC Final 2023: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शेयर किया FA कप फाइनल का वीडियो, देखें यहां...
X
WTC Final 2023: भारतीय टीम 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी। इसके पहले विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 3 जून को FA कप का फाइनल मुकाबला देखने गए थे। मैच में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को फाइनल मुकाबले में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैनचेस्टर सिटी की जीत को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खूब सेलिब्रेट किया। देखें वीडियो...

WTC Final 2023: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) लंदन में है। भारतीय टीम 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) खेलने उतरेगी। इसके पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 3 जून को FA कप का फाइनल मुकाबला देखने गए थे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर शेयर इस वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कार से वेंबले स्टेडियम जाते हुए दिखते हैं। इसके बाद स्टेडियम में दोनों फुटबाल मैच का मजा लेते हुए दिखते हैं। इस वीडियो में भारतीय टीम के नवोदित स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) भी फुटबाल मैच को एंजॉय करते हुए दिखाई देते हैं।

मैनचेस्टर सिटी की जीत पर विराट और अनुष्का का जश्न

यह मैच लंदन शहर के वेंबले स्टेडियम (Wembley Stadium) में खेला गया था। फुटबाल (Football) टूर्नामेंट का फाइनल मैच मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) और मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के बीच खेला गया था। इस मैच में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को फाइनल मुकाबले में 2-1 हराकर FA कप के ट्रॉफी (Trophy) पर कब्जा किया। मैनचेस्टर सिटी की जीत को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा खूब सेलिब्रेट किया। मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार हुए फाइनल मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर कुल सातवीं बार FA कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैनचेस्टर सिटी की ओर से फाइनल मैच में कप्तान इल्के गुंडोगन (Ilkay Gundogan) ने दो गोल किए, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम सिर्फ एक गोल ही दाग पाई। मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से एकमात्र गोल कप्तान ब्रूनो फर्नांडीस (Bruno Fernandes) ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया।


कल से खेला जाएगा WTC फाइनल मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कल से ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीम ओवल क्रिकेट ग्रांउड पहुंच चुकी हैं। क्यूरेटर (Curator) के अनुसार पिच रिपोर्ट (Pitch Report) पर ध्यान दें, तो ओवल की विकेट पर बाउंसी होगी। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देखा जा सकता है।

Tags

Next Story