WTC Final 2023: शुभमन गिल आउट या नॉटआउट, दो हिस्सों में बंटे भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल (Oval) मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच (Final Match) खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन जब भारतीय टीम (Indian Team) अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 444 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस समय तक भारत (India) ने बिना कोई विकेट गंवाए 7 ओवर में 41 रन बना लिए थे। इसी समय स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की गेंद पर स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक शानदार कैच लपका। हालांकि, मैदानी अंपायरों (Umpire) को लगा कि यह कैच ठीक से नहीं पकड़ा गया है। इस वजह से अंपायरों ने गिल को आउट न देकर इस कैच को थर्ड अंपायर (Third Umpire) के पास भेज दिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने शुभमन गिल को आउट करार दिया, जबकि कैच में ऐसा लग रहा था कि जैसे ग्रीन की अंगुलियों के बीच से गेंद ग्रांउड को छू रही है।
इस निर्णय के बाद गिल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निराश दिखे। कप्तान रोहित शर्मा ने जाकर अंपायरों से बात भी की। इस साथ के बाद भारतीय फैंस और ऑस्ट्रेलियाई फैंस अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। वहीं रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting, हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने इस पर अपनी राय दी है। आइए जानते हैं इन दिग्गजों ने क्या कहा...
सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने बताया गिल को नॉट आउट
चायकाल के बाद हरभजन सिंह ने बताया कि शुभमन गिल के साथ गलत हुआ है। उन्हें नॉट आउट दिया जाना चाहिए था। हरभजन सिंह ने कहा कि कैमरन ग्रीन की अंगुलियां गेंद के नीचे नहीं थी, ऐसे में गिल को नॉटआउट होना चाहिए था। वहीं, पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी कहा कि गिल नॉटआउट थे। विरेन्दर सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि
Third umpire while making that decision of Shubman Gill.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 10, 2023
Inconclusive evidence. When in doubt, it’s Not Out #WTC23Final pic.twitter.com/t567cvGjub
रवि शास्त्री ने भी थर्ड अंपायर पर कसा तंज
Ravi Shastri said " If it was Steve Smith in place of Shubman Gill, Umpire would have given this as Not Out (laughs)#INDvsAUS #WTCFinal #WTC23Final #Gill pic.twitter.com/ALBPNoYGru
— 👑👌🌟 (@superking1816) June 10, 2023
रिकी पोंटिंग ने थर्ड अंपायर का फैसला सही बताया
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने कहा कि कैमरून ग्रीन के हाथ से गेंद भले ही जमीन से 6 से 8 इंच तक ऊपर गई हो, लेकिन मेरा प्रश्न यह है कि ग्रीन के कैच पूरा करने के बाद क्या गेंद का कोई हिस्सा जमीन पर लगा था। पोंटिंग ने कहा कि उन्हें लगता है कि गेंद का कुछ भाग ग्राउंड को लग गया था। मुझे लगता है कि कैच पूरा करते समय ग्रीन का ग्रांउड से ऊपर था और अंपायर ने इस आधार पर निर्णय दिया हो।
Also Read: WTC फाइनल के पांचवे दिन बारिश का खतरा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS