WTC Final 2023: Ind vs Aus मैच के दौरान यह क्या कर रहे थे कपल, दर्शक देखते ही मचाने लगे शोर

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 का फाइनल मुकाबला (Final Match) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहा था। इस रोमांचक मैच के दौरान एक रोमांटिक (Romantic) घटना हुई जिसने कैमरे और सारे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। फाइनल मैच के चौथे दिन (Day Four) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया (Australia) द्वारा मिले 444 रन के लक्ष्य (Target) का पीछा कर रहा थे। इसी दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे एक प्रेमी युगल (Couple) पर कैमरा जाकर टिक जाता है।
फिर यह देख शोर मचाने लगते हैं दर्शक
जब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चौका जड़ते हैं और कैमरा बाउंड्री की तरफ घूमता है, तभी दर्शक दीर्घा में कुछ ऐसा होता है कि सभी की नजरें मैच छोड़कर इस घटना पर टिक जाती है। मैच के दौरान एक पुरुष अपनी महिला मित्र को सरप्राइज देते हुए रिंग निकालकर प्रपोज करता है। महिला तुरंत ही अपने पुरुष मित्र के प्रस्ताव स्वीकार कर लेती है। इसके बाद दोनों एक दूसरे का चुम्बन लेते हैं। जिसके बाद दर्शक दीर्घा में बैठे अन्य दर्शक कपल को बधाई देने लगते हैं। इस वीडियो को Rajendra Tikyani नाम के सोशल मीडिया यूजर (Social Media) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर ट्वीट कर शेयर किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Proposal during WTC final
— rajendra tikyani (@Rspt1503) June 10, 2023
credits: Star Sports pic.twitter.com/VMNoW6opWj
WTC फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी मात दी है। ऑस्ट्रेलिया ने WTC का फाइनल 209 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत का एक बार फिर टेस्ट चैंपियन बनने का सपना भी अधूरा रह गया।
Also Read - कप्तान रोहित शर्मा का बैड लक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS