वेटलिफ्टर संकेत के जबरा Fan हुए WWE लीजेंड जॉन सीना, फोटो शेयर कर अपने अंदाज में दी बधाई

भारत को CWG 2022 (30 जुलाई) में सबसे पहला पदक संकेत महादेव सरगर ने Sanket (Mahadev Sargar)दिलाया। संकेत सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग (men's weightlifting) के 55 किलो भारवर्ग में स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिला कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल (won the silver medal)जीता था। संकेत ने पहले राउंड (won the medal by lifting) यानी स्नैच में बेस्ट 113 KG भार उठाया था। इसके बाद दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क (clean and jerk) में 135 किलो भार उठाकर मेडल अपने नाम किया। 21 साल के संकेत सरगर सिर्फ एक किलो के अंतर से स्वर्ण पदक (gold medal) जीतने से चूक गए थे।
अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वेटलिफ्टर की एक फोटों शेयर की
इस क्रम में पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर संकेत सरगर के लिए शुभकामनाओं की (social media was flooded) बाढ़ आ गई थी। WWE लीजेंड जॉन सीना (WWE legend John Cena) भी संकेत सरगर के पदक जीतने से प्रभावित थे और अपने इंस्टाग्राम पेज (Sanket Sargar) पर इस वेटलिफ्टर की एक फोटों शेयर की। और अपने अंदाज में बधाई दी है, मालूम हो कि सीना इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट करते हैं उसमें वो कोई कैप्शन नहीं (Cena posts on Instagram) डालते हैं। यह वो अपने फैंस के ऊपर ही छोड़ देते हैं कि वो इससे क्या समझते (what they think of it) हैं।
Icon for this message's header johncena
पहले भी कर चुके है भारतीय हस्तियों की तस्वीरें साझा
ज्ञात हो यह पहली बार नहीं हैं कि जब जॉन सीना (John Cena) ने किसी भारतीय हस्ति (Indian celebrity)की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हो। वह इससे पहले भी ऐसा कर चुके है। इससे पहले जॉन सीना (John Cena keeps sharing pictures) ने मएस धोनी, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय जैसे कई भारतीय हस्तियों (Indian celebrities like) की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
सीना को रेसलिंग की दुनिया में 20 साल पूरे हो चुके
बता दें कि 16 बार के चैंपियन(16-time champion) जॉन सीना के इंस्टाग्राम पर 16.7 मिलियन फॉलोअर्स (16.7 million followers on Instagram) हैं। WWE में शानदार कामयाबी हासिल करने के चलते वह भारत में भी काफी लोकप्रिय (success in WWE) हैं। जॉन सीना को रेसलिंग की दुनिया में 20 साल पूरे हो चुके है। वो आखिरी बार 27 जून को हुए Raw के एपिसोड में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने अपनी 20वीं सालगिरह मनाई (celebrated his 20th anniversary)थी। इसके बाद से वो WWE में नजर नहीं आए हैं और अभी कहना मुश्किल है कि उनकी वापसी कब होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS