FIFA World Cup 2022 final: कोलकाता में मेसी के लिए यज्ञ, फाइनल से पहले भारत में चढ़ा फीफा का बुखार

FIFA World Cup 2022 final: कोलकाता में मेसी के लिए यज्ञ, फाइनल से पहले भारत में चढ़ा फीफा का बुखार
X
Argentina vs France: फीफा (FIFA) का बुखार आज भारत में केरल से कोलकाता (Kerala to Kolkata) तक फैल रहा है। अधिकांश भारतीय फुटबॉल प्रशंसक मेसी की अर्जेंटीना टीम का समर्थन कर रहे हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के बीच खेला जाएगा। यह मैच महान फुटबॉलर मेसी (footballer Messi) का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इस वजह से फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर पूरी दुनिया में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस कड़ी में फीफा (FIFA) का बुखार आज भारत में केरल से कोलकाता (Kerala to Kolkata) तक फैल रहा है। अधिकांश भारतीय फुटबॉल प्रशंसक मेसी की अर्जेंटीना टीम का समर्थन कर रहे हैं। भारतीय फैन्स के कुछ वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहे हैं।

भारत में चढ़ा फीफा का बुखार

बता दें कि अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले इस फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के फाइनल मैच को स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। मैच 18 दिसंबर को रात 8.30 बजे से शुरू होगा। इस बीच कोलकाता में एक महिला दुकानदार अर्जेंटीना के समर्थन में मुफ्त में चाय बांट रही है। जबकि एक फैन मेसी के पोस्टर के सामने जीत के नारे लगा रहा है। कोलकाता में अर्जेंटीना (Argentina) के अन्य प्रशंसकों को भी जीत की आस लगाए देखा गया। इसके अलावा केरल में मेसी के एक फैन (Messi fan) ने समुद्र के नीचे मेस्सी का पोस्टर लेकर अर्जेंटीना और मेसी का अनोखे अंदाज में समर्थन किया।



दोनों के आकड़े

अर्जेंटीना की टीम ने 18 बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस टीम ने वर्ल्ड कप के 86 में से 46 मैच जीते हैं। इस टीम ने विश्व कप (World Cup matches) में कुल 146 गोल किए हैं। अर्जेंटीना की टीम दो बार (1978, 1986) वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। जबकि टीम 3 बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता रही है। मेसी के पास अपना पहला विश्व कप (World Cup) जीतने का मौका है।

फ्रांस की टीम ने 16 बार विश्व कप (World Cup 16 times) के लिए क्वालीफाई किया। इस टीम ने फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में 71 मैचों में से 38 मैच जीते हैं। इस टीम ने विश्व कप में कुल 131 गोल किए। फ्रांस की टीम 2 बार वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुकी है। जबकि 1 बार दूसरे और 2 बार तीसरे स्थान पर रही। अगर फ्रांस फाइनल जीत जाता है, तो वह लगातार विश्व कप जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। फ्रांस के खिलाड़ी एम्बाप्पे इस मैच में पेले के रिकॉर्ड (Pele's record) की बराबरी कर सकते हैं।


Tags

Next Story