टीम इंडिया की रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद भी खुश नहीं युवराज सिंह, इस बात को लेकर जताई चिंता

टीम इंडिया की रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद भी खुश नहीं युवराज सिंह, इस बात को लेकर जताई चिंता
X
Yuvraj Singh on India vs Sri lanka 3rd ODI: भारत ने श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। लेकिन लेकिन इस जीत के बाद भी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने नाखुशी जाहिर की है। आइये जानते है उन्होंने क्या कहा

Yuvraj Singh on India vs Sri lanka 3rd ODI: भारत ने श्रीलंका को आखिरी वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा (Ind beat SL) दिया। इस मुकाबले में श्रीलंका को 391 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम टीम (Sri Lankan team) 73 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में किसी टीम की रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। लेकिन इस जीत के बाद भी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (all-rounder Yuvraj Singh) ने नाखुशी जाहिर की है। आइये जानते है उन्होंने क्या कहा...

दरअसल पूर्व क्रिकेटर ने मैच के दौरान आधे (half-empty stadium) से ज्यादा खाली स्टेडियम पर निराशा जाहिर की। युवराज सिंह ने शुभमन गिल को शतक लगाने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया और साथ ही उन्होंने पूछा कि खाली स्टेडियम देखकर थोड़ा चिंतित हूं। क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है? बता दें कि टी20 क्रिकेट दौर के बाद से ही फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ लगातार वनडे क्रिकेट को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं। अक्सर यह कहा जाता है कि ICC को ODI क्रिकेट (ODI cricket) को लोकप्रिय बनाने के लिए नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता है।


स्थाUनीय क्रिकेट प्रशासकों का क्या कहना

मिली जानकारी के अनुसार तीसरा मैच देखने तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम (stadium of Thiruvananthapuram) में सिर्फ 20 हजार दर्शक पहुंचे जबकि कुल क्षमता 38 हजार है। और इससे पहले 2018 में इसी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच हुआ था। हालांकि उस मैच में स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में क्रिकेट के जानकारों और स्थानीय क्रिकेट प्रशासकों का कहना है कि तीसरा मैच महज एक औपचारिकता थी क्योंकि भारत ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया था। इस वजह से दर्शकों (audience) में मैच को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखी।

Tags

Next Story