Zim Vs Ind: जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान के बाद कोच के नाम में भी हुआ बदलाव, द्रविड़ की जगह इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

Zim Vs Ind: जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान के बाद कोच के नाम में भी हुआ बदलाव, द्रविड़ की जगह इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
X
18 अगस्त से शुरू हो रही जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के साथ नियमित कोच राहुल द्रविड़ नहीं होंगे, बल्कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ जाएंगे।

टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे के लिए रवाना (Zimbabwe) हो चुकी है, जहां उसे मेजबान के साथ 3 वनडे (series of 3 ODIs) मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज को शुरू होने में एक हफ्ता बचा है और इसमें कई तरह के बदलाव देखने (captain of the team) को मिल गए हैं। बीते दिनों पहले टीम का कप्तान बदला गया और अब कोच भी (Team India) बदल गया है। 18 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ (ODI series) के लिए टीम इंडिया के साथ नियमित कोच राहुल द्रविड़ नहीं होंगे, बल्कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)टीम के साथ जाएंगे।

BCCI के कहा...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के सचिव (BCCI secretary Jay Shah) जय शाह ने यह जानकारी दी है जय शाह के मुताबिक जिम्बाब्वे दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच (coach of the Indian team) रहेंगे। कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सीनियर टीम इंडिया को एशिया कप के लिए UAE ट्रैवल (UAE for the Asia Cup) करना है, ऐसे में नियमित कोच राहुल द्रविड़ उस टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) इस तरह कोच की भूमिका में टीम इंडिया के साथ नज़र आएंगे। हाल ही में जब हार्दिक पंड्या की अगुवाई(Team India toured Ireland)में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब भी वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया के साथ गए (Team India) थे।

शिखर धवन थे पहले कप्तान

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे टीम का कप्तान (Zimbabwe tour) बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल को फिट घोषित किया गया और उनकी टीम में वापसी हुई। ऐसे में उन्हें ही अब कप्तान बनाया गया है और शिखर धवन को उप-कप्तान (vice-captain) बना दिया गया है। बता दें कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 18, 20 और 22 अगस्त को वनडे मैच (ODI matches against Zimbabwe) खेलने हैं। जबकि 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत हो रही है।

Tags

Next Story