असम में बड़ी सड़क दुर्घटना, 7 इंजीनियरिंग छात्रों की गई जान, कई घायल

असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 7 छात्रों की जान चली गई, जबकि कई घायल हैं। यह घटना जलुकबारी इलाका में हुई जिसके बाद वहां चारों तरफ दहशत है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सभी छात्र शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे, जो स्कार्पियो से जा रहे थे। अचानक गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर गाड़ी सामने खड़ी पिकअप वैन में जा टकराई जिससे यह घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों के गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में चल रही गाड़ी से जाकर टकरा गई।
हादसे की जानकारी देते हुए गुवाहाटी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। यह हादसा जलुकबारी इलाका में हुआ है। यह हादसा कैसे हुआ संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है कि जल्द से जल्द पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam) ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलते ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Vishwa Sarma) ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जलुकबारी इलाका में सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत से बेहद दुखी हूं। उनके माता-पिता और परिवार को मेरे तरफ से गहरी संवेदना। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बात कर अन्य घायलों को अच्छा उपचार के लिए निर्देश दिया जिसके बाद जीएमसीएच में उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :यूपी में अगले चार दिन तक बारिश के आसार, जानें कैसे रहेगा मौसम
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS