Sanatan controversy पर दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान, विवादित टिप्पणी करने वालों की मच्छर से की तुलना

Sanatan Dharam Controversy: देशभर में सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में सनातन धर्म पर विवादित बयान देने नेताओं की तुलना मच्छर से कर दी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को रावण और कंस जैसे पराकर्मी खत्म नहीं कर पाए, तो इंडिया के नेता इस धर्म को कैसे खत्म कर देंगे।
बीजेपी नेता ने उदयनिधि पर बोला हमला
बीजेपी ने तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे और कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर जुबानी हमला बोला। दरअसल उदयनिधी ने एक जनसभा में सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद से देशभर में ये मुद्दा गरम है। बीजेपी नेता और कई साधु संत उनके बयान का आपत्ति जताई और पलटवार किया।
सीएम योगी ने भी किया था पलटवार
बता दें कि इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले नेता पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 'सनातन धर्म न कभी डिगा है, न डिगेगा। जो सनातन बाबर और औरंगजेब के अत्याचारों के सामने नहीं झुका, वह कभी नहीं झुकेगा।' इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर बयान दे चुके हैं।
क्या बोले थे उदय निधि स्टालिन
उदयनिधि पिछले दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म समाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध चाह कर भी नहीं किया जा सकता है। इसलिए उन्हें खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा था हम डेंगू, मलेरिया, मच्छर या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह सनातन को भी मिटाना है।
ये भी पढें:- UP: छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों ने की पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश, एनकाउंटर में दो के पैर में लगी गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS