Noida: आम्रपाली बिल्डिंग लिफ्ट हादसे में मृतकों की संख्या हुई 8, पीड़ित परिजनों को मिलेगा 25-25 लाख का मुआवजा

Amrapali Building Incident update: ग्रेटर नोएडा के बिसरखा थाना इलाके में निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रिम वैली प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से मरने वालों की संख्या 4 से बढ़कर 8 हो गई है। पुलिस की मानें तो एक वर्कर की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम्रपाली ड्रिम वैली प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही इस बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट शुक्रवार को अचानक गिर गई थी। हादसे के वक्त लिफ्ट में कुल 9 मजदूर सवार थे। हादसे में चार मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि पांच मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस ने बताया कि एक मजदूर का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी भी हालत बेहद गंभीर है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के लिए सरकारी एनबीसीसी के दो अधिकारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही के कारण चोट पहुंचाने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 337 (लापरवाही के कारण चोट), 338 (लापरवाही के कारण गंभीर चोट), 287 (सम्मान के साथ लापरवाही आचरण) के तहत मामला दर्ज किया है।
7 हजार कर्मचारियों की सुरक्षा में लापरवाही
पुलिस ने बताया कि यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट, जिसे नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है, में आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी की निर्माणाधीन साइट पर सुबह करीब 8.30 बजे के करीब हुई। लंबे समय से रुकी इस परियोजना को राज्य संचालित एनबीसीसी द्वारा पूरा किया जा रहा है। हादसे के वक्त साइट पर 7 हजार मजदूर काम कर रहे थे। जांच में पाया गया है कि साइट पर कई तरह की लापरवाही देखने को मिली हैं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा
पुलिस ने मृत श्रमिकों की पहचान बिहार के बलरामपुर जिले के इश्ताक अली (23), बिहार के बांका के अरुण तांती मंडल (40), बिहार के कटिहार के विपोत मंडल (45) और उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आरिस खान (22) के रूप में की थी। साथ ही, पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनकी पहचान असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल, कैफ, अरबाज अली के रूप में की गई थे। इनमें से चार मजदूरों की भी मौत हो चुकी है। इस हादसे में मरने वाले मजदूरों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के उपचार का पूरा खर्च एनबीसी के द्वारा उठाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS