UP: छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों ने की पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश, एनकाउंटर में दो के पैर में लगी गोली

Ambedkar Nagar Crime News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में शुक्रवार को स्कूली छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले तीनों मनचलों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को यानी की आज पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान तीनों आरोपियों ने पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश की और फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है।
आरोपियों ने पुलिस से की राइफल छीनने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'अम्बेडकर नगर पुलिस जब आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी। तभी उन्होंने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई। वहीं एक अन्य का भागते हुए गिरने से पैर टूट गया है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
Ambedkar Nagar molestation case | Clash broke out between police and the three arrested accused as they tried to snatch a police rifle and escape while the police were taking them for a medical check-up. Out of the three arrested, two of them were shot in the foot. They are…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2023
क्या है मामला
बता दें कि शुक्रवार को स्कूल से छात्रा अपने घर लौट रही थी। इसी दौरन कुछ युवको ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खींच लिया था। जिससे छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल से गिर गई थी। तभी पीछे से आ रही गाड़ी से टक्कर के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से लड़की का परिवार सदमे में है। लड़की के परिजन का कहना है कि वह पढ़ाई में होनहार थी। छेड़छाड की शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस से एक सप्ताह पहले ही की थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। लड़की के पिता सभाजीत वर्मा का कहना है कि उस वक्त अगर पुलिस ने मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी जिंदा होती।
आरोपियों के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज
जिले के एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के साथ पोस्को एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी दूसरे समुदाय से थे। छात्रा की मौत के बाद से हंसवर के थानाध्यक्ष को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इस घटना के बाद से अंबेडकर नगर पुलिस पर भी सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- CWC की बैठक में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ बनाई खास रणनीति, जानें पूरी मीटिंग का सार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS