Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 3 लोगों की मौत

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क दुर्घटना की खबर आ रही हैं। इस कड़ी में महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे (Samruddhi Expressway) पर भी एक सड़क हादसा हुआ है। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार हुंडई कार हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना अहमदनगर के कोपरगांव तालुका के धोत्रे गांव के पास हुई है।
Also read: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 10 लोग घायल
तीन दिनों से लगातार हो रहा हादसा
बता दें कि शनिवार सुबह भी इस एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के दौरान एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसके चलते बस में आग लग गई थी। बस में सवार 26 लोगों की आग में जिंदा जल गए थे। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दु:ख प्रकट किया और मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने 5 लाख रुपये और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार (Agriculture Minister Abdul Sattar) ने 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 महीनों में इस हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन हादसों में भी गई लोगों की जान
इसी तरह पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur Highway) पर सड़क ट्रक दुर्घटना में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 70 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क पर कीचड़ होने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं गोंदिया (Gondia) में शनिवार को एक पिकअप वैन में सवार 40 महिला मजदूर गाड़ी टकराने से घायल हो गई। यह हादसा डाउकी से कुक्कीमेटा रोड पर बोरगांव के पास घटा। घटना के बाद सभी घायल महिलाओं को गोंदिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा उनकी इलाज चल रहा है।
Also Read : मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट, आपस में टकराईं 2 बसें, 15 से अधिक घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS