Rajasthan: चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने पीटा, एक की मौत, 3 फरार

Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) के भरतपुर जिले में चोरी करने आए ग्रामीणों ने एक चोर को पीट-पीट कर मार डाला। वहीं, उसके साथ चोरी करने आए बाकी के तीन चोर मौके से फरार हो गए हैं। बता दें कि यह घटना केरुदावन थाना (Kerudavan Police Station) क्षेत्र के कंजौली से सामने आई है। पुलिस अधिकारी(Police Officer) दिनेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच पड़ताल के लिए कमेटी (committee) बनाई जाएगी और सभी अपराधियों (criminals) को गिरफ्तार (Arrested) किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रुदावल थाना (Rudawal police station) क्षेत्र के कंजौली की है। जहां बीते सोमवार की रात 4 चोर चोरी करने के लिए एक मकान में घुसे, लेकिन घरवाले को इसकी भनक लग गई। घरवाले जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जग गए और फौरन मौके पर पहुंचे। तभी लोगों के भय से चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और 4 में से एक चोर को पकड़ लिया, जिसे ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले गई, जहां इलाज के दौरान चोर की मौत हो गई।
पुलिस कर रही है मृतक चोर की पहचान
पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत दर्ज की जा चुकी है, इसके आधार पर कानूनी कार्रवाई (legal actions) की जाएगी। पुलिस डॉग स्क्वायड (dog squad) और एफएसएल (fsl) की टीम के मौजूदगी में जांच कर रही है। मृतक चोर के शव को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक चोर की पहचान अभी तक नहीं हो पा रही है, इसलिए उसके शव को अस्पताल में रखा गया है। जैसे ही शव की पहचान हो जाएगी, उसके परिजनों को लाश सौंप दिया जागा। वहीं, पुलिस ने कहा कि फरार अन्य 3 चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...राजस्थान के धौलपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा, एक की मौत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS