मसाला तेज होने पर ऐसे ठीक करें खाने का स्वाद

मसालें कम या ज्यादा होने पर खाने का स्वाद बेकार हो जाता है।
2. खाने में नमक ज्यादा हो जाने पर- अगर सब्जी व दाल में नमक ज्यादा हो गया तो सब्जी में आलु के टुकड़े करके डाल दें या आटे को गूंथ कर आटे की गोलियाँ बना कर डाल दें और थोड़ा 4 से 5 मिनट पका लें। इससे स्वाद संतुलित हो जाएगा। आलु के टुकड़े और आटे की गोलियों को बाद में निकाल लें।

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story