Cyclone Jawad : चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से कैंसिल हुई 95 ट्रेन, जानें किन रूटों पर नहीं दौड़ेगी रेलगाड़ी

Cyclone Jawad 2021 : मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान (Cyclone in Odisha 2021) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह तूफान आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और ओडिशा (Odisa) के तटों पर पहुंच सकता है। जिसके चलते रेलवे विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए इन रूटों से गुजरने वाली 95 ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। यह रूट 3 और 4 दिसंबर को बाधित रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि चक्रवाती तूफान जवाद के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान में रखकर 95 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को रूट अगले दो दिनों तक बाधिक रहेगा।
ये ट्रेन हुई रद्द
-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (यह ट्रेन पुरी से नई दिल्ली तक चलती है)
- नीलांचल एक्सप्रेस
-नंदनकानन एक्सप्रेस
-राजधानी एक्सप्रेस ( यह ट्रेन भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलती है)
भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक हो सकता है क्षतिग्रस्त
आंशका जताई जा रही है कि चक्रवाती तूफान की वजह से पूर्वी तट पर भारी बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से रेलवे का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो सकता है। कोई बड़ी घटना न हो। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। रेलवे ने 95 ट्रेनों को कैंसिर कर दिया है।
बंगाल की खाड़ी के साथ दो सागर को कर सकता है प्रभावित
खबरों की मानें तो जवाद तूफान के अंडमान सागर के पास से पैदा होने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफा बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर को भी प्रभावित कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS