ज्वेलरी शॉप के मालिक ने Diwali Gift में बांटी कार और बाइक, कर्मचारियों के छलक पड़े आंसू

ज्वेलरी शॉप के मालिक ने Diwali Gift में बांटी कार और बाइक, कर्मचारियों के छलक पड़े आंसू
X
तमिलनाडु चेन्नई में एक आभूषण की दुकान के मालिक ने दिवाली उपहार के रूप में अपने कर्मचारियों को कार और बाइक दी।

दिवाली (Diwali) आने ही वाली है और ऐसे में गिफ्ट्स का ख्याल आना बहुत ही आम सी बात है। दिवाली में बोनस और गिफ्ट (Diwali Gift) का मिलना वैसे तो कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब गिफ्ट्स में बाइक और कार मिले तो वो खुशी कई गुना बढ़ जाती है। देशभर में बहुत सी कंपनियों और संस्थानों ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देना शुरू कर दिया है। अब ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसमें चेन्नई स्थित एक ज्वैलरी शॉप के मालिक (Jewellery Shop Owner) ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट्स के रूप में कार और बाइक उपहार में दी। आभूषण की एक दुकान के मालिक जयंती लाल ने अपने 10 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है, जबकि 20 को बाइक दी गई है।

प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारियों को दिया गिफ्ट

जयंती लाल ने कहा कि यह उनके काम को प्रोत्साहित करने और उनके जीवन में कुछ खास यादें जोड़ने के लिए है। उन्होंने मेरे बिजनेस में हर तरह के उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। इससे मुझे मुनाफा कमाने में मदद मिली। वे सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि मेरा परिवार भी हैं।

इसलिए, मैं उन्हें इस तरह का सरप्राइज देकर उनके साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार करना चाहता था। दिवाली पर ऐसा गिफ्ट पाकर कुछ कर्मचारी खुशी से हैरान रह गए और कुछ इतने भावुक हो गए कि उनके आंसू छलक पड़े।

उपहार देकर करना चाहिए सम्मान

दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि मैं इसे लेकर तहे दिल से बहुत खुश हूं। हर मालिक को अपने सहकर्मियों और स्टाफ को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए। कर्मचारी भी दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक पाकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी गिफ्ट की उम्मीद नहीं थी। अब इससे काम को लेकर कर्मचारियों का उत्साह काफी बढ़ गया है।

Tags

Next Story