Tonga Tsunami में इस दिव्यांग शख्स ने 27 घंटे तैरकर बचाई अपनी जान, जानें पूरा किस्सा...

Tonga Tsunami में इस दिव्यांग शख्स ने 27 घंटे तैरकर बचाई अपनी जान, जानें पूरा किस्सा...
X
दरअसल टोंगा सुनामी (Tonga Tsunami) में एक 57 वर्षीय दिव्यांग सेवानिवृत्त बढ़ई लिसाला फोलाऊ (Lisala Folau), ने पूरे 27 घंटे तैरकर अपनी जान बचाई।

27 घंटे पानी में तैरना ये तो कोई एक स्वस्थ इंसान भी नहीं कर सकता है। लेकिन अगर हम कहे कि एक दिव्यांग शख्स ने पूरे 27 घंटे तैरकर अपनी जान बचाई है तो इस पर यकीन कर पाना संभव नहीं है। लेकिन ऐसा हुआ है और ये हम नहीं बल्कि वो दिव्यांग शख्स खुद कह रहा है। दरअसल टोंगा सुनामी (Tonga Tsunami) में एक दिव्यांग शख्स ने पूरे 27 घंटे तैरकर अपनी जान बचाई।

लिसाला फोलाऊ ने 27 घंटे तैरकर बचाई जान

बता दें कि अटाटा द्वीप (Atata Island) में रहने वाले 57 वर्षीय एक सेवानिवृत्त बढ़ई लिसाला फोलाऊ (Lisala Folau), जो कि विकलांग हैं। उन्होंने स्थानीय रेडियो स्टेशन ब्रॉडकॉम एफएम को बताया कि शनिवार को ज्वालामुखी विस्फोट के उनका घर पानी की लहरों की चपेट में आ गया था जिस कारण वो घर के साथ ही समुद्र में बह गए। फोलाऊ ने बताया कि पहले तो उन्होंने एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि ये संभव नहीं हो पाया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और आखिर तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे।

बेटा अभी भी लापता है

वहीं फोलाऊ ने आगे कहा कि वह 27 घंटे तक 12 किमी तैरने के बाद रात 10 बजे के करीब टोंगाटप्पु के मुख्य आइलैंड तक पहुंचे। जब उन्होंने अपने परिवार के बारे में जानने की कोशिश की तो उनका बेटा भी इसी पानी के कारण लापता है। फिलहाल उनके बेटे और भतीजी की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story