अनोखा मामला: भेड़ ने सींघ मारकर की महिला की हत्या, कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजा

दक्षिण सूडान (SouthSudan) से अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां कुछ समय पहले एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये हत्या किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक बेजुबान जानवर ने की है। वो बेजुबान जानवर और कोई नहीं एक भेड़ है, अब पुलिस इस चिंता में पड़ गई कि इस केस का निपटारा कैसे किया जाए? ये मामला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।
भेड़ ने महिला पर किया था हमला
सूडान टुडे के मुताबिक भेड़ को इस महीने की शुरुआत में रुंबेक ईस्ट काउंटी में गिरफ्तार किया गया था। भेड़ पर महिला की हत्या का आरोप लगाया था, जांच में पता चला कि महिला पर भेड़ ने कई बार हमला किया, कभी सींघ से तो कभी सिर से महिला पर कई हमले किए गए। इन हमलों में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं जब अस्पताल में उसका इलाज हो रहा तो उस दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या मामले में तीन साल की सजा
वहीं ये मामला अप्राकृतिक मौत का है, ऐसे में पुलिस को जांच करनी जरुरी थी। इसके बाद पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया और भेड़ को गिरफ्तार कर मालेंग अगोक पायम के पुलिस स्टेशन लेकर आई। जहां कोर्ट की सुनवाई के दौरान भेड़ को इस मामले में दोषी पाया गया और फिर उसे तीन साल की सजा सुनाई गई।
भेड़ के मालिक को भी सजा
हालांकि, भेड़ के मालिक को भी इस मामले में सजा दी गई है। दरअसल उसे पीड़ित परिवार को पांच गायों का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब भेड़ रिहा होगी तो उसे उसके मालिक को नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसे मरने वाली महिला के परिवार को दिया जाएगा। इसके पीछे का कारण है लेक स्टेट काननू, इस कानून के तहत किसी व्यक्ति को मारने वाले जानवर को मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में दिया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS