पाकिस्तान के आसमान में दिखा UFO, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तान के आसमान में दिखा UFO, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
X
दरअसल इस्लामाद के रहने वाले एक यूट्यूबर 33 वर्षीय अर्सलान वाराइच ने आसमान में उड़ते हुए यूएफओ के वीडियो को अपने फोन में कैद कर लिया।

Alien से जुड़ी कई खबरें सुनने को और देखने को मिलती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर यूएफओ से जुड़े वीडियो (UFO Video) अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में, जहां एक रहस्यमयी चीज आसमान में उड़ती दिखाई दी।

दरअसल इस्लामाद के रहने वाले एक यूट्यूबर 33 वर्षीय अर्सलान वाराइच ने आसमान में उड़ते हुए यूएफओ के वीडियो को अपने फोन में कैद कर लिया। बता दें कि इस्लामाबाद के रिहाएशी इलाके DH1 के ऊपर हाल ही में एक रहस्यमयी कोई चीज उड़ती दिखाई दी। जिसके बाद अर्सलान ने आसमान में उड़ती दिखाई देने वाली चीज का वीडियो बनाया वो भी लगभग 12 मिनट लंबा वीडियो। जो कि उन्होंने अपने यूट्यूब पर शेयर किया। अब ये वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है।

वहीं अर्सलान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये क्या था, लेकिन उन्होंने इसका 12 मिनट का लंबा वीडियो बना लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आसमान में उड़ने वाली चीज को मैं लगातार 2 घंटे तक देखता रहा। ये काले रंग की थी और इसकी आकृति गोलाकार थी। हालांकि, जब उन्होंने अपना कैमरा जूम पर किया तो वो चीज गोल नहीं बल्कि त्रिकोणीय थी।

साथ ही अर्सनाल ने बताया कि ये चीज सूर्य की रोशनी को परावर्तित कर रही थी। लेकिन उसमें से किसी तरह की कोई रोशनी नहीं थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये यूएफओ था।

अभी तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस चीज पर किसी भी अतंरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है।

Tags

Next Story