सपनों की कार खरीदने में शख्स को लगी 10 साल की कड़ी मेहनत, आनंद महिंद्रा ने कही दिल छू जाने वाली बात

अपनी मेहनत और ईमानदारी की कमाई से अगर अपने सपनों को पूरा किया जाए तो इससे अच्छा शायद कुछ भी न हो। अपने सपनों का घर खरीदना, कार खरीदना आदि हर किसी का सपना होता है लेकिन इसे हर कोई पूरा नहीं कर पाता और जो इन सपनों को पूरा कर ले उसकी खुशी तो मनो सातवे आसमान पर होती है। ऐसा ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपनी 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद अपने सपनों की कार, यानि की एक Mahindra XUV700 खरीदी। अपनी इस खुशी को इस शख्स ने ट्विटर पर शेयर भी किया। इसके साथ ही इस शख्स ने ट्वीट कर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से आशीर्वाद भी मांगा। वहीं आनंद महिंद्रा ने भी शख्स को निराश न करते हुए ऐसी बात कह दी जो हर किसी के दिल को छू लेगी।
ये तो हम सब जानते है कि आनंद महिंद्रा ट्विटर पर कितने ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कोई न कोई पोस्ट अपने ट्विटर पर शेयर करते रहते है जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। अब उन्होंने ऐसा ही एक पोस्ट अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने महिंद्रा का एक कार और एक शख्स की फोटो पोस्ट की है। इस शख्स ने ट्विटर पर अपनी सफेद कार को शेयर करते हुए लिखा था कि @anandmahindra 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद नई महिंद्रा XUV700 खरीदी, आपके आशीर्वाद की जरूरत है। इस शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि धन्यवाद, लेकिन आप ही हैं जिन्होंने हमें अपनी पसंद से आशीर्वाद दिया है, आपकी सफलता के लिए बधाई जो आपको कड़ी मेहनत से मिली है। हैप्पी मोटरिंग।
Thank you, but it is YOU who have blessed us with your choice…Congratulatioms on your success that has come from hard work. Happy motoring. https://t.co/aZyuqOFIa8
— anand mahindra (@anandmahindra) August 2, 2022
यह पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर किसी फॉलोअर या फैन को जवाब दिया है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स से बातचीत करते रहते हैं। वहीं इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने भी आनंद महिंद्रा की तारीफ की हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS