SCO में उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने गाया 'बोल राधा बोल', विदेश मंत्री ने बताया क्यों खास है ताशकंद

SCO में उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने गाया बोल राधा बोल, विदेश मंत्री ने बताया क्यों खास है ताशकंद
X
इस कार्यक्रम के अंत में उज़्बेकिस्तान के एक ग्रुप ने मशहूर बॉलीवुड गाने को गाकर सबका दिल जीत लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है।

आज के समय में भारतीय संस्कृति (Indian Culture) का बोलबाला पूरी दुनिया में है। दूसरे देशों के लोग भी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और कही न कही उससे बहुत प्रभावित नजर आते है। इसका एक उदहारण हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो (Viral VIdeo) है। जिसे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस होगा। दरअसल, इन दिनों उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में SCO यानि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है। जिसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के अंत में उज़्बेकिस्तान के एक ग्रुप ने मशहूर बॉलीवुड गाने को गाकर सबका दिल जीत लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है।

उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan), रूस और उसके आसपास के बाकि देशों से भारत के रिश्ते कितने से अच्छे रहे हैं। ये तो सब जानते ही है। इन देशों में समय-समय पर भारतीय संस्कृति की झलक भी नजर आती रहती है। इसी की एक झलक ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन के दो दिवसीय विदेश मंत्री सम्मेलन के समापन के दौरान नजर आई। उज़्बेकिस्तान के कलाकार 'बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को ट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने लिखा कि 'एससीओ ताशकंद से एक और रिमाइंडर कि मध्य एशिया हमारा विस्तारित पड़ोस क्यों है'?

45 सेकेंड के इस वीडियो में उज़्बेकिस्तान का एक बैंड 1992 की प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म 'संगम' का टाइटल ट्रैक 'बोल राधा बोल' गाना गाते हुए दिख रहा है। इन कलाकारों ने ये गाना जिस अंदाज में गाया हैं वो हर किसी को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है वहीं बहुत से लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

Tags

Next Story