Trending News: 'सोशल मीडिया की ताकत', बिहार की सीमा को मिला कृत्रिम अंग, एक पैर पर कूद-कूद कर जाती थी स्कूल

कुछ लोगों के इंटरनेट पर वायरल (Viral on Internet) होते ही उनकी किस्मत बदल गई, लेकिन बिहार की 10 साल की सीमा कुमारी (Seema Kumari) की तो पूरी जिंदगी बदल गई। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर स्कूल जाने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद बिहार (Bihar) की लड़की की खूब तारीफ हुई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सीमा एक पैर से कूदते हुए स्कूल जा रही है। वह विकलांग है फिर भी वो 1 किमी दूर तक अपने स्कूल जाती है, लोगों ने चुनौती पूर्ण जीवन जीने के लिए और शिक्षा पूरी करने के लिए काफी प्रोत्साहित किया। साथ ही उसकी इच्छाशक्ति और भावना की सराहना भी की। जब सीमा का वीडियो वायरल हुआ तो उसकी जिंदगी ही बदल गई।
दरअसल उसका वायरल वीडियो देखकर बॉलीवुड अभिनेता और अक्सर अपनी दरियालदिली के लिए जाने जाने वाले सोनू सूद की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लड़की की कहानी शेयर करते हुए मदद के लिए ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, यह अब अपने एक नहीं दोनों पैरों पर चलकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया है।
The positive power of social media 🙌 #Seema who had lost one leg and was forced to hop to school received a prosthetic leg after her video hopping to school went viral.......
— Swati Lakra (@SwatiLakra_IPS) May 28, 2022
Standing on her two feet 😊👍 pic.twitter.com/1bAHcRqKr2
ये इंटरनेट की दुनिया है ही कुछ ऐसी जो भी यहां वायरल होता है उसकी जिंदगी के साथ किस्मत भी बदल जाती है। इसे सोशल मीडिया की ताकत कहेंगे जिससे सीमा दोनों पैरों पर चल स्कूल जा सकती है। वहीं सीमा की कुछ तस्वीरें सोेशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रही है जिसमें वो एक पैर की बजाए दो पैरों पर नजर आ रही है। वहीं इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी स्वाति लाकड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, सोशल मीडिया की सकारात्मक शक्ति, जो सीमा एक पैर पर स्कूल जाने को मजबूर थी उसे एक कृत्रिम पैर लगाया गया है। अब वो दो पैरों पर खड़ी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS