बिहार की यूनिवर्सिटी में छात्र को मिले 100 में से 151 नंबर, रिजल्ट देख छात्र बोला...

यह तो आप सब जानते ही है कि जब भी कोई एग्जाम (Exam) होता है तो उसमें 100 में से नंबर दिए जाते है। हर कोई तब यही चाहता है कि उसके पूरे नंबर आए। लेकिन जरा सोचिये अगर आपके 100 से ज्यादा नंबर आ जाए या ये कहे कि 100 में से 151 नंबर आ जाए तो आप क्या कहेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा हो सकता है तो हम आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है और बीए के एक छात्र के साथ ऐसा हुआ भी है। क्यों हैरान रह गए न तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
दरअसल ये मामला बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) का है। जहां ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में बीए के एक छात्र को हाल ही में जारी एक परीक्षा परिणाम में 100 से ज्यादा नंबर मिलने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। इस मामले में उस छात्र का कहना है कि मैं रिजल्ट देखकर खुद हैरान था। मैंने बीए ऑनर्स की भाग II परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस (Political Science) के पेपर 4th में 100 में से 151 अंक प्राप्त किए है। उसने आगे कहा कि यह प्रोविजनल मार्कशीट थी। अधिकारियों को इसे चेक करने के बाद रिलीज करना चाहिए था। क्योंकि यह टाइपिंग की गलती थी इसलिए मुझे संशोधित अंकपत्र जारी किया गया।''
बता दे कि ये पहला मामला नहीं है जब ऐसा हुआ हो इससे पहले भी एक छात्र को बीकॉम पार्ट-2 परीक्षा में अकाउंटिंग और फाइनेंस पेपर-4 में शून्य अंक मिले थे। हालांकि इसके बाद भी उसे दूसरी कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। यूनिवर्सिटी का कहना है कि ज्यादा नंबर टाइपिंग की गलती की वजह से चढ़े है। इसे करेक्शन करके जल्द ही नई मार्कशीट जारी कर दी जाएग। एजुकेशन सिस्टम को लेकर बिहार में इस तरह की तमाम गड़बड़ियां पहले भी सामने आती रही है। कभी नकल की वजह से तो कभी किसी और गलती की वजह से बिहार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS