Memes On Cigarette : 'सह लेंगे थोड़ा सा...' सिगरेट महंगी होने पर धूम्रपान करने वालों ने जताया दुख, मीम्स शेयर कर लिए मजे

Memes On Cigarette : सह लेंगे थोड़ा सा... सिगरेट महंगी होने पर धूम्रपान करने वालों ने जताया दुख, मीम्स शेयर कर लिए मजे
X
बजट 2023 में सिगरेट के महंगे होने के बाद अब ट्विटर पर इससे जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर #cigarettes जमकर ट्रेंड कर रहा है। इन मीम्स को देखने के बाद आपकी हंसी बंद नहीं होगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने आज लोकसभा में बजट (budget) पेश कर दिया है। बजट में बहुत सी चीजे सस्ती हुईं, तो कुछ चीजों को महंगा भी किया गया। इस बजट ने जिन लोगों को बड़ी राहत दी, वो है सालाना 7 लाख रुपये की आय पर कोई कर नहीं देना होगा। हालांकि धूम्रपान करने वालों के लिए यह बजट निराश करने वाला साबित हुआ। निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान कहा कि सिगरेट (cigarettes) पर आपदा संबंधी ड्यूटी को 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। यह सुनने के बाद सिगरेट पीने वालों के बीच मानो जैसे हड़कंप सा मच गया है।

अब सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #cigarettes सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स सिगरेट के महंगे होने पर सोशल मीडिया पर मीम्स (memes) शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन मीम्स को देखने के बाद आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। चलिए देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार वायरल मीम्स।











Tags

Next Story