शौक बड़ी चीज है, VIP नंबर प्लेट के लिए शख्स ने 71 हजार की स्कूटी पर खर्च कर दिए 15.4 लाख रुपये

कहते हैं शौक बड़ी चीज है। और ये शौक जब दिमाग पर चढ़ जाए तो इंसान कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल जब लोग नई गाड़ी खरीदते हैं, तो वे हमेशा एक फैंसी नंबर प्लेट पाने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि, चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक व्यक्ति ने उस समय सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जब उसने अपने मन पसंद की लाइसेंस प्लेट हासिल करने के लिए भारी भरकम राशि खर्च कर दी। बता दें कि, होंडा एक्टिवा के मालिक बृज मोहन (Brij Mohan) नाम के शख्स ने सुपर वीआईपी '0001' नंबर प्लेट के लिए 15.44 लाख रुपये खर्च किए। हालांकि, उनकी बाइक की कीमत महज 71,000 रुपये है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृज मोहन ने हाल ही में चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की ओर से आयोजित नीलामी में यह फैंसी नंबर खरीदा है। CH01 CJ 001 नंबर की बोली 5 लाख रुपये से शुरू हुई और आखिर में बृज मोहन ने 15.4 लाख रुपये में इस नंबर को खरीद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब स्कूटर के लिए 001 प्लेट का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन दिवाली के लिए जब वह कार खरीदेंगे तो उस पर प्लेट लगा देंगे।
यह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा घोषणा के बाद आया है कि सरकार राज्य के लिए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए आम लोगों के लिए नीलामी पर '0001' नंबर प्लेट लगाएगी। 0001 के साथ खत्म होने वाली नंबर प्लेट वास्तव में वर्तमान में 179 सरकारी वाहनों में इस्तेमाल की जा रही है, जिनमें से 4 हरियाणा के मुख्यमंत्री के स्वामित्व में हैं।
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने नीलामी में कुल 378 लाइसेंस प्लेट बिक्री के लिए रखी थी और अतिरिक्त राजस्व में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अनुमान के मुताबिक इन फैंसी नंबर प्लेट की ई-नीलामी से 18 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जा सकता है।
वहीं चंडीगढ़ में यह पहली बार नहीं है जब '0001' नंबर इतनी ऊंची कीमत पर बिका हो। 2012 में, एक व्यक्ति ने Mercedes Benz S-Class के लिए इस नंबर के लिए ₹26.05 लाख का भुगतान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS