स्कूल टीचर ने शेयर किया छात्र का लिखा ऐसा 'माफी नामा', पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक

जब भी किसी के जहन में सरकारी स्कूल का ख्याल आता हैं तो वो वहां पढ़ रहे बच्चे को कमजोर समझते है। साथ ही बहुत से लोगों को ऐसा भी लगता हैं कि सरकारी स्कूल कि पढ़ाई अच्छी नहीं होती। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि अगर बच्चे में पढ़ने कि इच्छा हो और साथ में उसे अच्छे टीचर का साथ मिले तो वो कही भी पढ़ सकते हैं। सरकारी स्कूल (Delhi Government School) की टीचर मनु गुलाटी ऐसे ही लोगों में हैं। टीचर मनु गुलाटी तो आपको याद ही होंगी। जिनका कुछ समय पहले क्लासरूम में स्टूडेंट के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। अब एक बाऱ फिर मनु गुलाटी ने स्टूडेंट के क्लासवर्क (Student Class work) से जुड़ी ऐसी चीज शेयर की है जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, टीचर मनु की क्लास के एक बच्चे ने माफी की चिठ्ठी लिखी है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है। अब अगर आप ये सोच रहें हैं कि माफी कि चिट्ठी में ऐसा क्या है जो वायरल करने लायक है या तो बच्चे ने कोई गलती की होगी जिसकी माफी उसने मांगी है या उस माफी की चिट्ठी में कोई गलती होगी। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है न ही चिट्ठी में कोई गलती है और न ही बच्चे ने कोई गलती की है। बल्कि ये लेटर तो इंग्लिश की क्लास में हो रही पढ़ाई का हिस्सा है। दरअसल, हुआ ये कि टीचर मनु ने अपनी क्लास के बच्चों को एक माफी लेटर लिखने के लिए कहा था।
ये लेटर एक ऐसे सैनिक की तरफ से होना चाहिए जिसके घर में बहन की शादी हो और उसे छुट्टी नहीं मिल पाई है। इसी टॉपिक (Topic) को लेकर बच्चों को लेटर लिखना था। जब क्लास कि सभी छात्रों ने चिट्ठी लिख दी तो उसमें एक छात्र की चिठ्ठी ऐसी थी जिसने मनु गुलाटी के दिल को छू लिया। टीचर ने इस छात्र के नोट को शेयर करते हुए लिखा कि छात्र कभी-कभी अपने विचारों से आपको विस्मय से भर देते हैं। "मैंने छात्रों से किसी ऐसी स्थिति की कल्पना करते हुए सॉरी नोट लिखने के लिए कहा, जहां उन्हें माफी मांगने की जरूरत हो। तो पढ़िए एक छात्र ने आर्मी ऑफिसर होने की कल्पना कर क्या लिखा। 'मेरी ड्यूटी ही मेरी प्राथमिकता है।' सेना के जवानों को सलाम।'
Students, at times, amaze you with their thoughts.
— Manu Gulati (@ManuGulati11) May 6, 2022
I asked students to write a 'sorry note' to someone imagining a situation where they need to express apology.
Read what a student wrote imagining being an army officer.💕
"My duty is my priority."
Salute to army personnels.🙏 pic.twitter.com/kCLe68YKDH
तो चलिए अब आपको बताते है कि छात्र ने अपनी चिट्ठी में ऐसा क्या लिखा जो टीचर समेत सबको खूब पसंद आ रहा हैं। छात्र ने आर्मी अफसर बनकर लिखा कि 'मुझे दुख है कि मैं नहीं आ सकता क्योंकि इस समय मेरा बॉर्डर खतरे में है। क्योंकि देश की सीमा इस समय खतरे में है इसलिए मुझे छुट्टी नहीं मिल सकती। मां मुझे बहुत दुख है कि मैं नहीं आ पाऊंगा। शादी नहीं देख सकूंगा। मुझे नहीं पता कि मैं अपनी बहन से कब मिल सकूंगा मां, इस समय मेरी ड्यूटी मेरी ही प्राथमिकता है। कृपया न आ पाने के लिए मुझे माफ कर दीजिए।' लेटर के वायरल होने के बाद लोगों को ये बहुत पसंद आ रहा है। बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि जिस छात्र ने अपनी सोच से इसे लिखा है उसने भारतीय सेना को आउटस्टैंडिंग सैल्यूट भेजा है। वहीं इसके अलावा बहुत से लोगों ने टीचर कि तारीफ भी की हैं। लोगों ने लिखा कि मैम आप आउटस्टैंडिंग हो और उसी तरह से आपके छात्र भी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS