करोड़ों रुपये लूटने के बाद माथा टेकने मंदिर पहुंचा चोर, लेकिन कर बैठा ये गलती: पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की नार्थ जिले की पुलिस ने एक बड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले चोर को धरदबोचा है। दरअसल आरोपी ने 2 फरवरी को दिल्ली के कूचा महाजनी इलाके (Kucha Mahajani) में एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर एक करोड़ 15 लाख कैश और कुछ ज्वेलरी लूटी थी। इसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जब केस दर्ज मामले की जांच शुरु की तो कुछ समय तक तो पुलिस के हाथ खाली रहे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद किया।
वारदात के बाद खुले आम घूम रहे थे चोर
फुटेज के आधार पर पुलिस जांच करते हुए दिल्ली के मौजपुर तक पहुंच गई, बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर था। हालांकि मुखबिर की मदद से पुलिस के हाथ तीन से चार युवकों की जानकारी लगी। जो दो-तीन दिन से लगातार शराब की दुकान से महंगी शराब खरीद रहे थे, सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरों के ठिकाने पर छापा मारा।
मंदिर में 1 लाख रुपये का चढ़ावा
छापेमारी में पुलिस ने एक करोड़ 26 लाख कैश और ज्वेलरी बरामद की। साथ ही तीन युवकों से पूछताछ करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने लूटी हुई राशि में से एक लाख रुपये खाटू श्याम के मंदिर में भी चढ़ाया था। बता दें कि इससे पहले भी ये आरोपी दिल्ली में चार और वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। कई दिनों की तफ्तीश के बाद दिल्ली पुलिस ने इन चोरों का भंडाफोड़ किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS