दिल्ली में भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #earthquake, मीम्स शेयर कर लोग बोले- क्या बताऊं यारों...

दिल्ली में भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #earthquake, मीम्स शेयर कर लोग बोले- क्या बताऊं यारों...
X
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अब लोग इस पर मीम्स शेयर कर मजे लेते नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। ये झटके लोगों को रात को लगभग 2 बजे के आसपास महसूस हुए। जिसकी वजह से लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलने लग गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal) था। वहां पर भारी तबाही की आशंका है। बता दें कि इस बीच ट्विटर पर #earthquake टॉप ट्रेंड कर रहा है। भूकंप के इन झटकों को झेलने के बाद लोगों को अब मस्ती सूझ रही है। कुछ लोग ट्विटर पर तरह-तरह के मजेदार मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल में कुछ जगहों पर झटके महसूस किए गए। वैसे तो भूकंप के झटके कुछ सेकेंड के होते हैं। लेकिन इन झटकों से धरती करीबन एक मिनट तक हिलती रही। लोग इसे देख कर इतना डर गए कि वो रात में ही अपने-अपने घरों से निकलकर दूर भागने लगे। अब इस दहशत के बीच लोगों को सोशल मीडिया पर मजाक सूझ रहा है। लोग #earthquake के साथ ट्विटर पर फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि ये कब हुआ। तो वहीं कुछ यूजर ने फनी मीम्स शेयर करते हुए लिखा है कि क्या बताऊं यारों में तो हिल गया। चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ फनी मीम्स।












Tags

Next Story