Twitter Blue Tick Charge : ब्लू टिक के लिए पैसे लेने पर लोगों ने शेयर किए मजेदार Memes, लिखा- भैया ठीक-ठीक लगा...

Twitter Blue Tick Charge : ब्लू टिक के लिए पैसे लेने पर लोगों ने शेयर किए मजेदार Memes, लिखा- भैया ठीक-ठीक लगा...
X
ट्विटर हाथ में लेते ही एलन मस्क ने उसमें बदलाव करने शुरू कर दिए। अब लोगों को ब्लू टिक के लिए भी पैसा देना होगा। इस पर मजे लेते हुए यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है।

ट्विटर (Twitter) का बॉस बनते ही एलन मस्क (Elon Musk) ने उसमें बहुत से बदलावों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसमें जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है उसके बारे में तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बता देते हैं ये सबसे बड़ा बदलाव ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर हुआ है। मस्क ने यह कह दिया है कि अब कोई भी 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले सकता है, लेकिन इसमें कई नियम और शर्तें लागू होंगे। ब्लू टिक के साथ ही यूजर्स को और भी कई एडिशनल फीचर्स मिलेंगे।

जैसे ही मस्क ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर साझा की, उसके बाद तो लोगों ने इस पर मजेदार मीम्स की बाढ़ ला दी। किसी ने मजे लेते हुए लिखा है कि भैया मुझे दो लेने हैं, ठीक-ठाक लगा दो। तो किसी ने ओ पाजी में गिर गया जैसे मीम्स शेयर किए।

लोगों को एलन मस्क का ये फैसला शायद रास नहीं आया। इसलिए उन्होंने इसे लेकर इतने कमेंट्स और मीम्स शेयर किए कि ट्विटर पर हैशटैग #bluetick ट्रेंड करने लग गया। एक यूजर ने एक फोटो शेयर कि जिसमें लिखा था कि इधर जहर खाने के पैसे नहीं हैं और तुम 8 डॉलर की बात कर रहे हो। ऐसे ही और भी न जाने कितने मीम्स देखे गए। चलिए हम आपको भी दिखाते हैं यूजर्स के ऐसे ही कुछ चुनिंदा रिएक्शन्स।









Tags

Next Story