Memes : 'तुम भी पेले जाओगे...' अतीक अहमद को लेकर ट्विटर पर वायरल हुए मजेदार मीम्स

Memes : तुम भी पेले जाओगे... अतीक अहमद को लेकर ट्विटर पर वायरल हुए मजेदार मीम्स
X
आज अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उससे जुड़े मजेदार मीम्स वायरल होने लग गए हैं।

Atique Ahmed Memes : आज 45 पुलिसकर्मियों की टीम अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। बता दें कि 28 मार्च को बेहद अहम मामले में इलहाबाद कोर्ट अतीक की मौजदूगी में फैसला सुनाने वाली है। यह मामला चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का नहीं, बल्कि 17 साल पुराने अपहरण से जुड़ा है। इसी बीच अब ट्विटर पर हैशटैग AtiqAhmed, Prayagraj ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर लोग मीम्स के जरिए अतीक के मन का हाल बता रहे हैं।

आपको बता दें कि अतीक ने साबरमती जेल से निकलते समय कहा था कि उसे डर है कि कोर्ट की आड़ में यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी। इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि उसे पुलिस का पूरा प्रोग्राम मालूम है। वो उसकी हत्या करना चाहते हैं। अगर आप ट्विटर पर देखेंगे तो आपको विकास दुबे और अतीक से जुड़े मीम्स की बाढ़ नजर आ जाएगी। लोग बॉलीवुड सीन्स का इस्तेमाल करके साथ ही विकास दुबे के हवाले से बड़े ही रोचक अंदाज में पूछ रहे हैं कि हम भी पेले गए थे तुम भी पेले जाओगे।










Tags

Next Story