4 साल पहले एक ट्वीट ने बना दिया पुणे के सॉफ्टवयेर इंजीनियर को एलन मस्क का दोस्त, अब जाकर मिलने का ड्रीम हुआ पूरा

पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की गिनती दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क (Elon Musk) के अच्छे दोस्तों में होती हैं। इनकी यह दोस्ती लगभग 4 साल पहले शुरू हुई थी। इस हफ्ते इन दोनों ने आमने-सामने मुलाकात की। दोनों की मुलाकात और दोस्ती को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है। बता दें कि पुणे के वो सॉफ्टवेयर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, उनका नाम प्रणय पटोले है। प्रणय और एलन मस्क की दोस्ती 4 साल पहले शुरू हुई थी जब प्रणय 19 साल के थे। अब वो मास्टर डिग्री करने अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिका पहुंचने के बाद उन्होंने पहली बार एलन मस्क से मुलाकात की।
एलन मस्क का नाम दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन में आता है। वो टेस्ला (Tesla) जैसे कंपनी के CEO हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो उनसे मिलना चाहते हैं, उनसे मिलकर बिज़नेस की सलाह लेना चाहते हैं। लेकिन सोचने वाली बात हैं कि आखिर एलन मस्क क्यों प्रणय पटोले के संपर्क में लगातार रहते हैं। इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने एक रिपोर्ट में बताया कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि शायद वह मेरे सवालों से ज्यादा प्रभावित हैं। इसके अलावा प्रणय ने बताया कि वह बहुत ही विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं।
It was so great meeting you @elonmusk at the Gigafactory Texas. Never seen such a humble and down-to-earth person. You're an inspiration to the millions 💕 pic.twitter.com/TDthgWlOEV
— Pranay Pathole (@PPathole) August 22, 2022
यह तो हम सब जानते ही हैं कि एलन मस्क ट्विटर का कितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। उनके ट्विटर पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो एक-एक दिन में न जाने कितने ट्वीट करते हैं। उनके बहुत से ट्वीट से लोगों को सिखने को मिलता हैं। ऐसे ही उनके फैंस और फॉलोवर्स में शामिल प्रणय भी है। प्रणय एलन मस्क के डाई हार्ट फैन हैं। प्रणय का सपना था कि वो एक दिन एलन मस्क से मिलेंगे और अब यह सपना पूरा हुआ। प्रणय ने एलन मस्क से मिलने की फोटो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि टेक्सास के गीगाफैक्ट्री में एलन मस्क से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने इतना विनम्र और सरल इंसान कभी नहीं देखा, आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं।
बता दें कि मस्क ने पहली बार साल 2018 में प्रणय के एक ट्वीट का जवाब दिया था। उस समय प्रणय ने टेस्ला के ऑटोमेटिड विंडशील्ड वाइपर में एक कमी की ओर मस्क का ध्यान दिलाया था। इसके जवाब में मस्क ने कहा था कि इसे अगली रिलीज में फिक्स कर दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं इसे अगली सीरीज में ठीक किया भी गया। उस रात प्रणय ने अपने माता-पिता को डिनर पर ले जाकर इसका जश्न भी मनाया था। पटोले ने बताया कि एलन मस्क जैसे अपनी प्राइवेट लाइफ में हैं वैसे ही वो सार्वजनिक तौर पर भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS