बैंक कर्मचारी ने 84 साल के बुजुर्ग को लॉकर रूप में किया बंद, 18 घंटे बाद चला पता और फिर...

बैंक के लॉकर (Bank Locker) में अक्सर लोग अपना किमती सामान गहने, पैसे जैसी चीजें रखते हैं, लेकिन हैदराबाद (Hyderabad) में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक बैंक की लापरवाही सामने आई है। हैदराबाद के जुबली हिल्स (Jubilee Hills) इलाके के एक बैंक के स्टाफ के कारण एक 84 साल के बुजुर्ग को लॉकर रूम में लगभग 18 घंटे बिताने पड़े। और फिर उन्हें सुबह ब्रांच खुलने के बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
वी कृष्णा रेड्डी नाम के बुजुर्ग को डायबिटीज के साथ कई गंभीर बीमारियां भी हैं। वो सोमवार शाम हिल्स इलाके के यूनियन बैंक (Union Bank) के लॉकर में कुछ कीमती सामान लेने गए थे। लेकिन इस दौरान सत्यापन के बाद उन्हें बैंक कर्मचारी ने उन्हें लॉकर रूम के अंदर भेज दिया। वहीं बुजुर्ग को बैंक बंद होने का अंदाजा नहीं लगा और वो अंदर ही फंसे रह गए।
वहीं जब कृष्णा रेड्डी घर नहीं पहुंचे तो परिवार परेशान हो गया और तलाश शुरु कर दी। किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने के बाद परिवार ने जुबली हिल्स पुलिस को संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि, मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के दौरान जब बैंक खुला तो स्टाफ ने लॉकर रूम के अंदर कृष्णा रेड्डी को पाया। उस वक्त वो बेहोश थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बैंक पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। परिवार ने बैंक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS