ऐश्वर्या श्योराण का मॉडलिंग से IAS तक का सफर, रह चुकी हैं Miss India की फाइनलिस्ट

यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास करना आसान नहीं होता है, इसके लिए छात्र कई साल तक मेहनत करते हैं। इस दौरान कुछ को तो सफलता मिल जाती है लेकिन कुछ छात्र चूक जाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी होते हैं जो पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) की जिन्होंने अपने अच्छे खासे मॉडलिंग करियर को छोड़कर पहले ही प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पहले ही प्रयास में क्रैक की। दरअसल मॉडलिंग में एक मुकाम हासिल कर चुकी ऐश्वर्या साल 2015 में मिस दिल्ली बनी, उसके 1 साल बाद 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India 2016) की फाइनलिस्ट रहीं।
पहले ही प्रयास में मिली सफलता
लेकिन ऐश्वर्या शायद अपने मॉडलिंग करियर से संतुष्ट नहीं थी और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी। उन्होंने बिना कोचिंग के 10 महीने तक घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि उनकी रुचि मॉडलिंग में थी, लेकिन यूपीएससी परीक्षा पास करना उनका लक्ष्य था। इसलिए साल 2018 में सिविल सर्विस परीक्षा के लिए तैयारी शुरु कर दी जिसमें उन्हें सफलता भी मिली।
12वीं में किया था टॉप
ऐश्वर्या शुरु से ही पढ़ने में बेहद होशियार थीं, उनका परिवार दिल्ली में रहता था। उन्होंने चाणक्यपुर के संस्कृति स्कूल से 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया। इसके साथ ही श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट हुईं।
मां चाहती थीं बेटी बने मिस इंडिया
वहीं उनके पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल हैं, जबकि मां एक हाउस वाइफ हैं। फिलहाल उनका परिवार मुंबई में रहता है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या की मां चाहती थी कि उनकी बेटी मिस इंडिया बनें, लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस बनने का था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS