हनीमून से लौटकर IAS टीना डाबी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, जैसलमेर की बनीं कलेक्टर

हनीमून से लौटकर IAS टीना डाबी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, जैसलमेर की बनीं कलेक्टर
X
साल 2016 में यूपीएससी (UPSC) टॉपर रह चुकीं टीना डाबी (Tina Dabi) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) से शादी की है। अब सरकार ने आईएएस टीना डाबी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

साल 2016 में यूपीएससी (UPSC) टॉपर रह चुकीं टीना डाबी (Tina Dabi) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) से शादी की है। अब सरकार ने आईएएस टीना डाबी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। टीना ने इस खुशखबरी को खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया। आईएएस ऑफिसर टीना अपने पति प्रदीप के साथ गोवा में हनीमून के बाद वापस लौटी हैं।

टीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज जैसलमेर के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के तौर जॉइन किया।" तस्वीर में टीना ऑफिस में बैठी हुई हैं। बता दें कि टीना ने दूसरी शादी 20 अप्रैल को आईएएस प्रदीप गावंडे से की है और वह लगातार सुर्ख़ियों में हैं। टीना ने हाल ही में अपना वेडिंग एल्बम शेयर किया है। इसमें वह आईएएस पति प्रदीप के साथ गोवा में हनीमून मनाती नजर आ रही हैं। टीना और प्रदीप के हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

टीना ने खुद अपने हनीमून की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह पति के साथ समुद्र की लहरों का मजा लेती नजर आ रही हैं। फोटोज को देखकर लोग इस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं। टीना डाबी ने पहली शादी 2018 में आईएएस अफसर और जम्मू-कश्मीर निवासी अतहर आमिर खान से की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों का 2021 में तलाक हो गया। अतहर 2016 बैच के ही यूपीएससी सेकेंड टॉपर थे। इसके बाद टीना ने आगे बढ़ने का फैसला किया और दूसरी बार आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की। वहीं अब आमिर भी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं और हाल ही में उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी से सगाई कर ली है।

Tags

Next Story