दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही IAS टीना डाबी, जानिए कौन हैं उनके हमसफर?

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही IAS टीना डाबी, जानिए कौन हैं उनके हमसफर?
X
दरअसल टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वो अतहर खान (Athar Aamir Khan) से तलाक के बाद अब वो आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ 7 फेरे लेंगी।

यूपीएसी 2016 की टॉपर (2016 UPSC Topper) टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल वो फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अतहर खान (Athar Aamir Khan) से तलाक के बाद अब वो आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ 22 अप्रैल को 7 फेरे लेने जा रही हैं।

राजस्थान कैडर की आईएएस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स है। साथ ही वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करती रहती हैं। वहीं उन्होंने प्रदीप गवांडे के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।


कौन है प्रदीप गवांडे?

बता दें कि IAS प्रदीप गवांडे चुरु जिले के कलेक्टर रह चुके हैं, वहीं यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले वो MBBS डॉक्टर भी रह चुके हैं। मूलरूप से प्रदीप महारााष्ट्र के हैं उनका जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था। टीना और प्रदीप की शादी के सभी कार्यक्रम जयपुर के एक निजी होटल में होंगे, जहां बड़ी संख्या में IAS अफसरों को न्यौता भेजा जाएगा।


गौरतलब है कि इससे पहले टीना ने 2016 यूपीएससी के दूसरे टॉपर अतहर खान से साल 2018 में शादी की थी। इनकी शादी खूब चर्चाओं में भी रही थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2020 में दोनों की आपसी सहमति के बाद तलाक हो गया।

बहन रिया ने भी क्लियर किया UPSC

टीना की बहन रिया डाबी (Riya Dabi) भी अपने पहले ही प्रयास में यूपीएसी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर चुकी हैं। वह सबसे कम उम्र में यूपीएससी पास करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं। जब रिया ने यूपीएससी क्लिकर किया था उस दौरान उनकी उम्र महज 23 साल थी।

Tags

Next Story