Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा महाराष्ट्र का भाटसा बांध, देखें Video

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने ही वाला है। इस बार भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे होने वाले हैं इस खुशी में देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। पूरे देश में आजादी का जश्न बहुत ही जोर शोर से मनाया जा रहा है। भारत सरकार ने भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है। इस से सरकार का मकसद यही है कि हर देशवासी इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले और अपने घरों पर तिरंग जरूर फहराएं। साथ ही उसकी फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।
हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम के तहत अब अलग-अलग जगह से तिरंगा फहराने के वीडियो और फोटो भी सामने आने लगे हैं। इसी तरह का एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जो भाटसा बांध का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि महाराष्ट्र का ये डैम तिरंगे की रोशनी सजाया गया है, जो सभी को आकर्षित कर रहा है। इस बांध को लाइट्स की मदद से सजाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में वंदे मातरम का गाना बज रहा है और देश के तिरंगे के रंग में रंगा हुआ ये डैम का पानी बेहद खूबसूरत लग रहा है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को Ministry of Housing and Urban Affairs ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि राष्ट्र के लिए हमारा प्यार अतुलनीय है और यह किसी भी सीमा से परे है। स्वतंत्रता के इस #75वर्ष पर, महाराष्ट्र के ठाणे के भाटसा बांध में भी ऐसा ही भाव देखा गया था, जो #HarGharTiranga पहल में योगदान देने वाले तिरंगे से भव्य रूप से रोशन था।
Our love for the Nation is unmatchable and it's beyond any boundaries. On this #75YearsofIndependence, similar emotion was seen at Bhasta Dam of Thane, Maharashtra which was magnificently illuminated with the Tricolor contributing towards #HarGharTiranga initiative.#IndiaAt75 pic.twitter.com/2Z9NFaJ765
— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) August 9, 2022
बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2022 पर देश की ऐतिहासिक इमारतों को तिरंगे की रोशनी से रोशन करने का फैसला किया है। इस समारोह के हिस्से के रूप में कुल 150 स्मारकों को तिरंगे की थीम में प्रेजेंट किया जाएगा। कुछ स्मारकों को पहले ही रोशन किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS