इंडियाज गॉट टैलेंट में 'रंग-बिरंगी उल्टी' बेचने आया शख्स, Video देख आ जाएगी घिन

इंडियाज गॉट टैलेंट में रंग-बिरंगी उल्टी बेचने आया शख्स, Video देख आ जाएगी घिन
X
इस बार इंडियाज गॉट टैलेंट शो पर एक शख्स ऐसा आया है जो 200 रुपये में अपनी उल्टी बेच रहा है।

आए दिन आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबो गरीब वीडियो वायरल (Weird Video Viral) होते नजर आ जाएंगे। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि सीधे सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) से सामने आया है। इस शो में कई लोग अपना हुनर आजमाने और अपने हुनर को दिखाने आते हैं। कई लोगों को हुनर तो इस शो के जजेस को काफी पसंद आता है तो कुछ इतने बुरे होते हैं जिन्हें पूरा देखना जजेस पसंद नहीं करते। लेकिन इस बार इस शो पर एक शख्स ऐसा आया है जो 200 रुपये में अपनी उल्टी बेच रहा है।

200 रुपये में उल्टी बेचने आया शख्स

जी हां ! हैरान मत होइए ये सच है। बता दें कि शो के दौरान इस पर एक शख्स एमजे गोले वाला करके ठेला लाया। जो की गोले का ठेला था और इस ठेले में रंग-बिरंगे पानी की बोतले थीं। जब ये शख्स स्टेज पर आया तो जज की कुर्सी पर बैेठे बादशाह ने पूछा कि क्या रेट है? तो शख्स बोला 200 रुपये, जिसे सुन बादशाह हैरान रह गए और उन्होंने कहा कि ये एक गोला 200 रुपये का कैसे है, इतना महंगा क्यों है। वहीं शख्स जवाब देते हुए बोला कि इसका जो पानी है उसे मैं अनोखे तरीके से बनाता हूं। फिर बादशाह पूछते हैं कि यूनिक तरीके से पानी को कैसे बनाते हो। शख्स बोलता है कि वही मैं आपको दिखाना चाहता हूं।

किरन खेर लगाती हैं फटकार

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी घिनौना है साथ ही बहुत मजेदार भी है। वहीं वीडियो में शख्स पहले तो दो रंग का पानी पीता है फिर एक बड़ा सा जग भर के साधा पानी पीता है जिसे देख सब हैरान रह जाते हैं। उसके बाद उसी खाली जग में अपने मुंह से हरे रंग का पानी निकालता है जिसे उसने पी रखा होता है। ऐसे ही वो पिंक रंग का पानी भी निकालता है। जो वाकई काफी घिनौना होता है। जिसे देख आपको भी घिन आ जाएगी। जज की कुर्सी पर बैठी किरन खेर इसे देख शख्स से कहती है कि इसे बंद करो और उसे खूब फटकार लागती है।

जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा उसे ये फनी भी लग रहा है और इस वीडियो को देखकर घिन भी आ रही है। ये वीडियो sonytvofficial ने शेयर किया है। जिस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। साथ ही लोग इस वीडियो को लगातार शेयर भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story