Airport पर चेकिंग के दौरान IPS ऑफिसर के बैग से मिली ऐसी चीज, देखकर अफसर भी रह गये दंग

ओडिशा कैडर के आईपीएस अफसर अरुण बोथरा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इसकी वजह बुधवार को आईपीएस अफसर (Ips Officer) के जयपुर एयरपोर्ट पर बैग की चेकिंग होना है। जैसे ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनका बैग चेक किया। उसमें निकले सामान को देखकर सभी दंग रह गये। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आईपीएस अरुण बोथरा ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर पर इसकी फोटो डाली तो आम आदमी भी उनकी चर्चा करने लगा।
दरअसल, ओडिशा कैडर के आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (Odisha Ips Officer Arun Bothra) ने एक ट्विट किया। इसमें उन्होंने एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि 'जयपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझे रोका और मेरा हैंड बैग खोलने को कहा' जैसे ही उन्होंने हैड बैग खोला। उसे देखकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर से लेकर आसपास खड़े लोग हैरान रह गये। इसकी वजह आईपीएस ऑफिसर के बैग में मटर निकलना था। उन्होंने बताया कि यह मैंने 40 रुपये किलो में खरीदा है।
Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 16, 2022
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
आईपीएस का यह ट्विट और फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अधिकारी से लेकर आम आदमी तक इस पर कमेंट कर रह हैं। इसमें कुछ लोग महंगाई पर अपनी बात रख रहें तो कुछ ने मजाकिया तौर पर लिखा कि ये तो मटर की स्मगलिंग है। हालांकि अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अधिकारी के इस ट्विट को अब तक 63 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और 32 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS