25 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद भी पछता रहा है ड्राइवर, बोला- काश मैंने नहीं जीती...

अगर किसी इंसान की लॉटरी (Lottery) लग जाए वो भी लाखों की नहीं करोड़ों की तो उस इंसान की तो जिंदगी ही बदल जाती है। उससे ज्यादा खुश उस समय शायद ही कोई और होता है। लेकिन सोचिए अगर करोड़ों की लॉटरी लगने के बाद भी किसी को पछतावा हो उस लॉटरी के लगने का तो आप उसे क्या कहेंगे। जी हां, केरल के ऑटो ड्राइवर अनूप (Anoop) 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद भी परेशान हैं। उनको और उनके परिवार को अब काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीती थी तब वो काफी खुश थे लेकिन अब उन्हें इस बात पर अफसोस हो रहा है। अनूप का कहना है कि काश, मैंने ये लॉटरी न जीती होती। अब वो दिन-रात इस मुसीबत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।
अनुप केरल (Kerala) सरकार के मेगा ओणम रैफल में इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बेहद खुश हुए थे। उन्हें ऐसा लगा था कि वो अब इन पैसों से अपनी और अपने परिवार की सारी परेशानियां दूर कर देंगे। लेकिन ऐसा होने से पहले ही तमाम लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गईं और अब अनूप उन लोगों से निगाहें बचाते हुए जगह बदलते रहते हैं। अनूप का कहना है कि मैंने इस लॉटरी को जीतने के बाद अपने मन की शांति खो दी है। क्योंकि मैं ऐसे लोगों से घिरा हुआ हूं, जो मुझसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उम्मीद लगाए बैठें हैं। मैंने यह पहला पुरस्कार जीता है, लेकिन अब मुझे इसका अफसोस हो रहा है। मैं अब जहां भी रहता हूं, वहां से जगह बदलता रहता हूं। मैंने अपनी वो खुशी और शांति खो दी है, जो मुझे रकम जीतने के समय हुई थी। बता दें कि अनूप अपनी मां, पत्नी और बच्चे के साथ श्रीवराहम में रहते हैं। अनूप ने जीत का टिकट यहां के एक लोकल एजेंट से अपने बच्चे की छोटी सी बचत पेटी को तोड़कर खरीदा था।
लॉटरी जीतना बन गया सिर का दर्द
अनूप को टैक्स और बाकी बकाया राशि में कटौती होने के बाद पुरस्कार राशि के तौर पर लगभग 15 करोड़ से ज्यादा रुपये मिलेंगे। अनूप ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि अब मैं सोचता हूं मुझे यह लॉटरी नहीं जीतनी चाहिए थी। क्योंकि ये मेरे लिए अब एक बड़ी परेशानी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर भी नहीं जा सकता। लोग लगातार मुझसे मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने आगे कहा मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल लोगों को यह बताने के लिए कर रहा हूं कि मुझे अभी तक जीती हुई राशि नहीं मिली है।
क्या करेंगे अनूप करोड़ों रुपयों का
जब अनूप से पूछा गया कि आखिर वो इतने रुपयों का क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा कि मैंने यह अभी तय नहीं किया है कि मुझे इन पैसों का क्या करना है। अभी फिलहाल मैं 2 साल तक इन पैसों को बैंक में रखूंगा। मैं सच में चाहता हूं कि मेरे पास इन पैसों को नहीं होना चाहिए था। इतनी बड़ी रकम जीतने के बजाए काश मैंने कम रकम जीती होती, तो अच्छा होता। यहां तक कि मेरे पड़ोसी मुझसे नाराज हैं। बता दें कि लॉटरी जीतने से पहले ही अनूप का एक बड़ा सपना था। वह मलेशिया जाकर कुक का काम करना चाहते थे और परिवार को वित्तीय सहायता देना चाहते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS