रुपये खुल्ले कराने के लिए पेंटर ने खरीदा लॉटरी टिकट, कुछ घंटों में ही लगा इतने करोड़ का जैकपॉट, परिवार को नहीं हुआ विश्वास

रुपये खुल्ले कराने के लिए पेंटर ने खरीदा लॉटरी टिकट, कुछ घंटों में ही लगा इतने करोड़ का जैकपॉट, परिवार को नहीं हुआ विश्वास
X
500 रुपये का नोट खुलाने के लिए पेंटर ने खरीदा था 300 रुपये का लॉटरी टिकट। कुछ ही घंटों बाद ड्रॉ होने पर निकला 12 करोड़ रुपये का जैकपॉट।

अक्सर आप ने सुना होगा जब ऊपर वाला देने पर आता है तो छप्पर फाड़ कर दे देता है। यह कहावत केरल के एक 68 वर्षीय पेंटर सदानंदन के साथ सही साबित हो गई। जी हां घर का सामान लेने निकले पेंटर ने रुपये खुले कराने के लिए एक लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) ले लिया। इसके कुछ घंटों बाद ही उसकी किस्मत ऐसी चमकी की उसे लॉटरी में 12 करोड़ रुपये का जैकपॉट (JackPot) हाथ लग गया। तंगी से जुझ रहे पेंटर और उसके परिवार को जैकपॉट लगने पर काफी देर तक विश्वास नहीं हुआ। उन्हें घंटों बाद विश्वास दिलाया गया कि उनकी 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है और अब वह करोड़पति बन गये हैं।

तंगी से जुझ रहा था परिवार, कुछ ही देर में बन गया करोड़पति

जानकारी के अनुसार, केरल के अयमानम स्थित कुदायमपदी में 68 वर्षीय पेंटर सदानंदन अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे शामिल हैं। सदानंदन पेंटर का काम कर अपनी जीविका चलाते हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते परिवार तंगी से जुझ रहा था। इस बीच ही सदानंदन रविवार सुबह घर का सामान लेने बाहर गये थे। रुपये खुले कराने के लिए उन्होंने 300 रुपये का लॉटरी का टिकट खरीद लिया। बाकी के रुपये से सदानंदन सामान लेकर अपने घर पहुंच गये।

लॉटरी ड्रॉ और लग गया जैकपॉट

सनानंदन के लॉटरी का टिकट लेने के कुछ घंटों बाद ही इसका ड्रॉ हो गया। इसमें सनानंदन के हाथ जैकपॉट के रूप में 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। सदानंदन और उसके परिवार को 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने का पता लगा तो सभी दंग रह गये। इतना ही नहीं उन्होंने इस पर विश्वास भी नहीं किया। घंटों बाद जाकर उन्हें लॉटरी में 12 करोड़ रुपये का जैकपॉट निकलने पर विश्वास हुआ। सदानंदन ने कहा कि वह यह रुपये अपना घर बनाने और बच्चों के भविष्य के लिए खर्च करेंगे।

पहले भी ले चुके हैं लॉटरी टिकट

खबरों की मानें तो यह पहली बार नहीं जब सदानंदन ने लॉटरी टिकट खरीदी हो। वह पहले भी लॉटरी टिकट ले चुके हैं। उन्हें इसमें कई बार छोटे मोटे इनाम निकले और कुछ बार हाथ खाली रह गया, लेकिन अचानक खरीदी गई लॉटरी टिकट और घंटों में ही 12 करोड़ रुपये का जैकपॉट निकलने का सदानंदन ने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने बताया कि लॉटरी में इतना बड़ा इनाम निकलेगा। ऐसा कभी मन में विचार भी नहीं आया।

Tags

Next Story