बढ़ती महंगाई पर मासूम ने लिखी PM मोदी को चिठ्ठी, कहा- पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती हैं

देश में इन दिनों महंगाई (Inflation) काफी बढ़ गयी है जिसकी मार हर कोई झेल रहा है। महंगाई बढ़ने की वजह से मिडिल क्लास और गरीब लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ता है। इसी बढ़ती महंगाई की वजह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज की रहने वाली एक छोटी सी मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उसने पीएम मोदी से पेंसिल, रबड़ और मैगी के बढ़ते दामों की शिकायत की है। बच्ची की यह चिट्टी काफी वायरल (Viral Letter) हो गयी जो अब लोगों को खूब पसंद आ रही है।
यूपी के कन्नौज जिले में स्थित छिबरामऊ कस्बे की रहने वाली कृति दुबे कक्षा एक में पढ़ती हैं। हाल ही में कॉपी-किताबें, रबर-पेंसिल सब महंगे हुए हैं, उससे परेशान होकर इस छोटी सी बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र (letter to prime minister) लिखकर अपने मन की बात और मम्मी का गुस्सा दोनों को साझा किया है। कृति ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा कि 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक की पेंसिल और रबर तक महंगे कर दिए है और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मुझे मारती हैं। मैं क्या करूं। बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।
छोटी मासूम बच्ची का लिखा ये लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बच्ची के पिता विशाल दुबे पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने कहा कि "यह मेरी बेटी की मन की बात है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई थी जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा था।
एक रिपोर्ट के अनुसार छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार से सोशल मीडिया के जरिए बच्ची के इस पत्र के वायरल होने की कही। एसडीएम ने कहा कि मैं अपनी व्यक्तिगत क्षमता के स्तर पर इस बच्ची की मदद के लिए तैयार हूं। साथ ही में इस बात को भी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS