छोटे कद की वजह से नौकरी में आ रही थी दिक्कत, फरिश्ता बनकर आए विधायक और आने लगे कई ऑफर

छोटे कद की वजह से नौकरी में आ रही थी दिक्कत, फरिश्ता बनकर आए विधायक और आने लगे कई ऑफर
X
दरअसल अंकेश की लंबाई 3 फुट 7 इंच है, इसलिए उनके बौनेपन को देखते हुए कोई भी कंपनी उन्हें नौकरी नहीं देना चाह रही है। हताश, परेशान और निराशा में डूबे अंकेश के लिए कांग्रेस विधायक (Congress MLA) प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) फरिश्ता बनकर आए।

देश में कई युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। डिग्री धारक युवा बिना नौकरी के घरों में यूं ही बैठे हैं, कुछ तो सक्षम हैं फिर भी उन्हें कोई नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी ही एक खबर इन दिनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से आ रही है, जहां अंकेश कोष्टी (Ankesh Koshti) नाम के युवक को बस इसलिए कोई नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उनकी लंबाई बहुत कम है। दरअसल अंकेश की लंबाई 3 फुट 7 इंच है, इसलिए उनके बौनेपन को देखते हुए कोई भी कंपनी उन्हें नौकरी नहीं देना चाह रही है। हताश, परेशान और निराशा में डूबे अंकेश के लिए कांग्रेस विधायक (Congress MLA) प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) फरिश्ता बनकर आए।

फरिश्ता बनकर आए प्रवीण पाठक

जब विधायक प्रवीण पाठक को अंकेश की स्थिति के बारे में पता चला तो वो उसकी मदद के लिए आगे आए। इसके बाद 28 साल के अंकेश के पास नौकरियों का तांता लग गया। बिना नौकरी के दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर अंकेश अपनी शिकायत लेकर प्रवीण पाठक के पास पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। फिर साउथ ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अंकेश को कई ऑफर दिला दिए।

एक दिन के विधायक बनेंगे अंकेश

ग्वालियर के लाला बाजार में रहने वाले अंकेश की मां बीड़ी के कारखाने में काम करती है जबकि पिता सिलाई की दुकान चलाते हैं। अंकेश ने साल 2020 में मैनेजमेंट में पोस्ट डिप्लोमा किया हुआ है लेकिन कंपनियों के गुड लुकिंग कर्मचारियों की डिमांड में वो फिट नहीं बैठते इसलिए अभी तक उन्हें हर इंटरव्यू के दौरान अपनी हाईट के कारण रिजेक्शन झेलने पड़े।

अब अंकेश राज्य के हर घर में पहचाने जाने लगे हैं और उनके लिए कई जॉब ऑफर भी आ रहे हैं। इसके साथ ही विधायक प्रवीण पाठक एक अनोखा काम भी करने वाले हैं। गौरतलब है कि प्रवीण पाठक अंकेश को एक दिन का विधायक बनाने जा रहे हैं।

Tags

Next Story