अब तक नहीं ली Covid-19 Vaccine तो नहीं मिलेगा फ्री राशन और पेट्रोल, प्रशासन ने जारी किया आदेश!

अब तक नहीं ली Covid-19 Vaccine तो नहीं मिलेगा फ्री राशन और पेट्रोल, प्रशासन ने जारी किया आदेश!
X
कोविड से बचाव के लिए सबसे जरूरी कोरोना वैक्सीन है। इसे लेने से दूरी बनाने वालों के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जिला प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है। प्रशासन ने टीका न लगवाने वालों को फ्री राशन और पेट्रोल डीजल देने पर रोक लगा दी है। इतना नहीं गैस लेने में भी समस्या आ सकती है।

कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण (Covid Vaccination) बहुत ही जरूरी है। इसको लेकर सरकार तमाम जागरूक अभियान चला रही है। इसके बाद भी जो लोग कोरोना वैक्सीन से दूरी बना रहे हैं। उनसे निपटने के लिए प्रशासन सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जिलाप्रशासन ने कोरोना का टीकाकरण न करवाने वाले लोगों को (No Free Ration and Fuel) फ्री में राशन देने, पेट्रोल डीजल देने और पर्यटन स्थलों पर प्रवेश पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं प्रशासन टिकाकरण में तेजी न आने पर बिना वैक्सीन वालों को गैस न देने का भी फैसला ले सकता है।

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए देश में कोरोना वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार अपने राज्यों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने भी 20 नवंबर तक 100 प्रतिशत वैक्सीन का लक्ष्य रखा है, लेकिर औरंगाबाद समेत कई जिलों में यहां अब तक सिर्फ 50 से 55 प्रतिशत वैक्सीनेशन ही हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो तमाम जागरुक कैंप के बावजूद लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक आदेश जारी कर दिया है।

बिना वैक्सीन नहीं मिलेगा राशन और न ही पेट्रोल डीजल

जिला प्रशासन ने बुधवार को साफ कर दिया कि बिना कोरोना वैक्सीन लिये अब न फ्री राशन मिलेगा और न ही पेट्रोल डीजल वाहनों में भरे जाएंगे। इतना ही नहीं वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के पर्यटन स्थलों पर प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कम से कम एक वैक्सीन जरूरी है। अगर अब तक जिन लोगों ने एक भी वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्हें न राशन दिया जाएगा और न ही पेट्रोल डीजल। बताया जा रहा है गैस रोकने पर भी प्रशासन विचार कर रहा है। जिसे लोग जल्द से जल्द कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराये।

Tags

Next Story