Odisha: पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर बेड़ियों से बांधा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

सोशल मीडिया ( Social Media) पर एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। इसमें ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले के एक पत्रकार को इलाज के दौरान अस्पताल के बिस्तर पर जंजीर से बांधकर दिखाया गया है। दरअसल बुधवार को पत्रकार की गाड़ी थाने के अधिकारी की गाड़ी से टकरा गई थी इसके बाद पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं वायरल तस्वीर में पत्रकार लोकनाथ दलाई अस्पताल के फर्श पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं साथ ही इस दौरान उनके पैर हथकड़ी से बंधे हुए हैं। बता दें कि बालेश्वर के नीलगिरी लोकनाथ दलेई कनक टीवी के रिपोर्टर हैं, वहीं इस घटना को लेकर पत्रकारों में गुस्सा है।
मीडिया रिपोरट के मुताबिक पिछले दिनों 5 अप्रैल की रात को लोकनाथ ऑफिस से अपने घर जा रहे थे । इसी दौरान नीलगिरी थाने के अधिकारी की गाड़ी उनकी गाड़ी से जा टकरायी, इसके बाद मौके पर ही इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई, फिर आसपास के लोगों ने उन्हें शांत कराया और बाद में दोनों को अलग-अलग रास्ते भेज दिया।
Kanak TV's reporter in Balesore's Nilagiri Loknath Dalei was arrested by police, beaten up following a scuffle with a policeman and sent to hospital with his leg kept shackled to an iron bed. I strongly condemn the police action. @CMO_Odisha @DGPOdisha pic.twitter.com/2z8tBsDW8i
— Priya Ranjan Sahu (@spriyaranjan1) April 7, 2022
वहीं जब अगली सुबह पुलिस ने लोकनाथ दलेई को होमगार्ड पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पत्रकार लोकनाथ ने बताया कि उन्हें 12 घंटे तक थाने में रखकर कई तरह की यातनाएं दी गईं। फिर जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें गुरुवार को बालेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वो कहीं भाग ना जाएं इसके लिए उनके पैरों में हथकड़ी की जंजीर बांध दी। पत्रकार की इस स्थिति को लेकर ओडिशा पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही पुलिस के खिलाफ देशभर के पत्रकारों में आक्रोश भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS