नीरज चोपड़ा की कार को हरियाणा रोडवेज ने मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक-परिचालक ने की अभद्रता

नीरज चोपड़ा की कार को हरियाणा रोडवेज ने मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक-परिचालक ने की अभद्रता
X
गनिमत रही कि हादसे में किसी प्रकार को कोई नकुसान नहीं हुआ, लेकिन गोल्डन बॉय (Golden Boy) की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान गाड़ी नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा (Bhim Chopra) चला रहे थे।

हरियाणा (Haryana) की रोजवेज बस ने ओलंपिक (Olympic) गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की XUV700 गाड़ी को टक्कर मार दी। गनिमत रही कि हादसे में किसी प्रकार को कोई नकुसान नहीं हुआ, लेकिन गोल्डन बॉय (Golden Boy) की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान गाड़ी नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा (Bhim Chopra) चला रहे थे। ये बस हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के पंचकूला डिपो की थी, वहीं ये हादसा पानीपत (Panipat) शहर में जीटी रोड पर लघु सचिवायल के सामने हुआ।

बस चालक ने की अभद्रता

इस हादसे के बाद भीम चोपड़ा की रोडवेज चालक और परिचालक के साथ कहासुनी भी हुई। हैरानी की बात तो ये थी कि हादसे के बाद रोडवेज चालक और परिचालक ने नीरच चोपड़ा के चाचा से कहा कि हरियाणा सीएम मनोहर लाल भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके बाद तो भीम चोपड़ा को गुस्सा आना लाजमी था और उन्होंने मौके पर ही एसपी को फोन कर पुलिस बुला ली।

फिर क्या था, पुलिस के पहुंचने से पहले ही रोडवेज चालक और परिचालक ने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी। साथ ही कहने लगे कि हम गरीब आदमी है, इस कार्रवाई से उनकी नौकरी खतरे में पढ़ सकती है। वहीं दोनों की माफी की अपील के बाद भीम चोपड़ा ने उन्हें भविष्य के लिए आगाह करते हुए छोड़ दिया।

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि, हादसे के दौरान नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा यमुना एन्क्लेव की तरफ से जीटी रोड पर दिल्ली लैंड की तरफ गाड़ी चला रहे थे जबकि उनके साथ में ही हरियाणा रोडवेड की बस चल रही थी। इसी बीच रोडवेज चालक ने लापरवाही दिखाते हुए गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। इस दौरान बस में सवारियां भी थीं। इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द पूरे मामले का निपटारा किया।

Tags

Next Story