पाकिस्तान: सिंध प्रांत के इन 11 हजार स्कूलों में बच्चे नहीं 'भूत करते हैं पढ़ाई', टीचर्स लेतें हैं मोटी सैलरी!

पाकिस्तान: सिंध प्रांत के इन 11 हजार स्कूलों में बच्चे नहीं भूत करते हैं पढ़ाई, टीचर्स लेतें हैं मोटी सैलरी!
X
दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 11 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चे नहीं बल्कि भूत पढ़ते हैं।

Trending News: क्या आपने कभी 'भूतों के स्कूल' के बारे में सुना है? दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध (Sindh) प्रांत में 11 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चे नहीं बल्कि भूत पढ़ते हैं। वहीं यहां रोज टीचर्स (Teachers) आते हैं कुछ नहीं करते हैं और हर महीने पाकिस्तानी सरकार से मोटी रकम वसूलते हैं। अब टीचर भी क्या करें जब बच्चे ही स्कूल नहीं आते?

हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट्स के अनुसार, ये स्कूल सिंध राज्य के सीमित संसाधनों पर बोझ साबित हो रहे हैं। यहां शिक्षकों को तो वेतन दिया जाता है लेकिन बच्चे नहीं है। वो भी एक नहीं बल्कि पूरे 11 हजार स्कूलों के शिक्षकों को हर महीने वेतन मिलता है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 11 हजार स्कूलों में बिना बच्चों के बिना किसी काम के इन टीचर्स को वेतन देकर सरकार को कितना नुकसान होता होगा?

वहीं अखबार में कहा गया है कि इन स्कूलों में बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं, लेकिन यहां के प्रभावशाली लोगों द्वारा इन स्कूलों को गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चे इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के कारण नहीं आते हैं। स्कूलों में पीने के पानी, शौचालय, खेल का मैदान और चारदीवारी जैसी सुविधाएं इन स्कूल में नहीं हैं। तो बच्चे अगर आ भी गए तो पढ़ेंगे कैसे? रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पहले तो सिंध के इन स्कूलों में नामांकन भी होता था लेकिन अब वो भी नहीं हो रहा है। ये स्थिति वाकई दयनीय है।

Tags

Next Story