रिश्तेदार को एयरपोर्ट लेने गया शख्स बन गया करोड़पति, कुछ यूं जीते 10 करोड़

केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Thiruvananthapuram International AirportThiruvananthapuram International Airport) से लॉटरी का टिकट खरीदकर 10 करोड़ रुपये विजेताओं की पहचान हो गई है। दोनों की पहचान कर केरल राज्य लॉटरी विभाग उन्हें पैसा देगा। हालांकि, विजयी रुपयों से उन्हें टैक्स भी देना होगा। तमिलनाडू के रहने वाले दोनों ने लॉटरी डिपार्टमेट दफ्तर में विजयी टिकट जमा कर दिए है।
पुरस्कार जीतने वाले डॉ. एम प्रदीप कुमार और उनके रिश्तेदार एन रामेसन ने टिकट खरीदा था। ये दोनों कन्याकुमारी के मनावलकुरिची के रहने वाले है। मजेदार बात यह है कि डॉ. प्रदीप कुमार विदेश से आए रामसेन के साले को लेने एयरपोर्ट गए थे। यहीं उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप जीत के रुपयों से अपना कर्ज चुकाएगा। अपनी लॉटरी के नतीजों को उन्होंने शुक्रवार को देखा था, जबकि ड्रॉ 22 मई को हुआ था। बताया गया है कि दोनों ही अक्सर लॉटरी खरीदते थे और किस्मत आजमाते रहते थे। लेकिन इससे पहले कभी उन्हें इनाम में बड़ी राशि नहीं मिली।
हालांकि, जीत के दोनों को 10 करोड़ नहीं मिलेंगे। टैक्स कटने के बाद 6.16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दोनों विजेता ने लॉटरी से जीती राशि के लिए क्लेम कर दिया है। हालांकि, बैंक उनके ज्वाइंट अकाउंट में यह धनराशि ट्रॉसफर करेगा। यानी पहले दोनों विजेताओं को ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना होगा। अगर कोई पुराना होगा तो उसमें ट्रॉसफर कर दिए जाएंगे। उन्हें वलियाथुरा निवासी रंगन जसींथा दंपति ने टिकट बेचा था। ये एयरपोर्ट पर अक्सर टिकट बेचते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंट(Agent) को भी कमिशन के तौर पर 1.20 करोड़ रुपये मिलेंगे। लॉटरी ऑफिस से एजेंट सुरेश कुरुप ने टिकट खरीदा था। इसमें करीब 2.64 करोड़ की धनराशि इनकम टैक्स के रुप में काटी जाएगी। लॉटरी से इसी साल केरल की एक महिला करोड़(crores) बनी थी। उसने 44 करोड़ रुपये जीते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS